7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति से लड़ाई के बाद पड़ोसी के घर चली गई पत्नी, जब लौटी तो उजड़ चुका था सुहाग

Commits suicide: पति को फांसी के फंदे पर लटका देख पत्नी का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, शराब के नशे में धुत होकर लौटा पति कर रहा था विवाद

less than 1 minute read
Google source verification
Commits suicide

Dead body

बिश्रामपुर. Commits suicide: एक युवक गुरुवार की शाम शराब के नशे में घर आया और पत्नी से विवाद करने लगा। यह देख पत्नी पड़ोसी के घर चली गई। डेढ़ घंटे बाद जब वह घर लौटी तो पति फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। उसकी मौत हो चुकी थी। फिर उसने शोर मचाकर लोगों को बुलाया। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाकर अस्पताल भिजवाया। शुक्रवार को पीएम पश्चात पुलिस ने शव उसके परिजन को सौंप दिया है।


सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत करमपुर बरपारा निवासी 25 वर्षीय अनिल टोप्पो पिता बाल साय गुरुवार की शाम करीब 6.30 बजे शराब के नशे में धुत होकर घर आया और पत्नी के साथ विवाद करने लगा।

विवाद बढऩे पर आसपास के लोगों ने समझाइश देते हुए मामले को शांत कराया। इसके पश्चात पत्नी बच्चों को लेकर पड़ोसी के घर चली गई थी। रात करीब 8 बजे जब वह गर्म कपड़े लेने अपने घर आई तो देखा कि पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

यह भी पढ़ें: जिस नाबालिग बेटी को मरा मान रहे थे घरवाले, वह 6 महीने बाद मेरठ में मिली, रेप के आरोप में युवक गिरफ्तार


सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
पति को फंदे पर लटका देखकर महिला ने शोर मचाया तो लोग वहां पहुंचे। फिर मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतरवाकर पीएम के लिए बिश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। पति की मौत के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।


बड़ी खबरें

View All

सुरजपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग