
Accused arrested in rod attack case
भटगांव. Crime News: 28 फरवरी को किसान आक्रोश रैली से बाइक से लौटने के दौरान भाजयुमो भैयाथान मंडल अध्यक्ष व उनके साथियों पर नकाबपोश बदमाशों ने रॉड से प्राणघातक हमला कर दिया था। हमले में मंडल अध्यक्ष के जहां दोनों पैर कई जगह से टूट गए हैं, वहीं शरीर के अन्य हिस्से में भी गंभीर चोटें आई हैं। वहीं साथियों को भी चोटें लगी हैं। इस मामले में भाजयुमो व भाजपा द्वारा जगह-जगह प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई थी। इस मामले में सूरजपुर पुलिस ने अलग-अलग जगह दबिश देकर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार हैं। पुलिस उनकी खोजबीन कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों में 2 के खिलाफ कोरिया जिले में करीब डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
गौरतलब है कि भैयाथान भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह 28 फरवरी को अपने साथियों के साथ बाइक से भटगांव में आयोजित किसान आक्रोश रैली में शामिल होकर लौट रहे थे।
इसी दौरान ग्राम केवटाली जंगल में डोमनहिल चिरमिरी निवासी रोहित सिंह और उसके साथियों के द्वारा रास्ता रोककर मण्डल अध्यक्ष को बोलेरो से पीछे से टक्कर मारी गई। जैसे ही वे नीचे गिरे, आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर राड से प्राणघातक हमला किया गया।
मामले में प्रार्थी अखण्ड प्रताप सिंह की रिपोर्ट पर 1 मार्च को थाना भटगांव में धारा 341, 147, 148, 149, 294, 506, 307 के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए।
इसके बाद सूरजपुर एसपी ने एएसपी मधुलिका सिंह के नेतृत्व में एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, एसडीओपी ओडग़ी राजेश जोशी व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी सहित 5 थाना-चौकी की पुलिस टीम गठित कर तत्परता के साथ कार्यवाही करने कहा। मामले में आपराधिक षडयंत्र स्पष्ट होने पर प्रकरण में धारा 115, 120बी भी जोड़ा गया।
ये हैं गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने 3 आरोपियों बैकुंठपुर निवासी संजय अग्रवाल पिता महंगीलाल, चिरमिरी के गोदरीपारा निवासी चंदन उर्फ चंद्रप्रकाश शर्मा पिता रामा सिंह शमा तथा पोड़ी, चिरमिरी निवासी आफताब खान उर्फ गोलू पिता इस्लाम खान को गिरफ्तार किया। वहीं मामले में शामिल अन्य फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।
गिरफ्तार 2 आरोपी हैं आदतन अपराधी
गौरतलब है कि आरोपी संजय अग्रवाल आदतन अपराधी है, जिसके विरूद्ध कोरिया जिले के विभिन्न थानों में बलवा, मारपीट, धोखाधड़ी के डेढ दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
इसी प्रकार आरोपी चंदन उर्फ चंद्रप्रकाश शर्मा भी आदतन अपराधी है जिसके विरूद्ध भी मारपीट, बलवा, हत्या का प्रयास सहित दर्जनभर से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज है। उसका प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में थाना प्रभारी भटगांव शरद चंद्रा, निरीक्षक धर्मानंद शुक्ला, थाना प्रभारी चंदौरा शिवकुमार खुंटे, चौकी प्रभारी खडग़वां विमलेश सिंह, चौकी प्रभारी बसदेई बृजेश यादव, चौकी प्रभारी रेवटी सुनील सिंह,
एसआई सीपी तिवारी, बीएम गुप्ता, नीलाम्बर मिश्रा, एएसआई लवकुश राजवाड़े, नंदलाल सिंह, सुमंत पाण्डेय, प्रधान आरक्षक संजय चौहान, आनंद सिंह, राहुल गुप्ता, हेमंत सोनवानी, आरक्षक युवराज यादव, रौशन सिंह, प्रकाश, मनोज, संतोष, भोला शंकर, प्रहलाद पैकरा, शैलेष राजवाडे व हेमंत सिंह शामिल रहे।
Published on:
02 Mar 2023 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
