
Shahdol-ambikapur train
जयनगर. Cut by train: पति-पत्नी ने छक कर शराब का सेवन किया और दोनों बातचीत करते हुए शुक्रवार को गांव के बगल से गुजरे रेलवे पटरी पर जाकर बैठ गए। नशे में धुत होने के कारण दोनों को इतना भी होश नहीं रहा कि उसी समय ट्रेन आ रही है। दोनों पटरी पर बैठे ही थे कि शहडोल से अंबिकापुर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए। टे्रन से कट जाने से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी थी जबकि पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार को इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। माता-पिता की मौत से उनके 2 मासूम बच्चे अनाथ हो गए।
सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत महावीरपुर में बायपास रेलवे लाइन के पास शुक्रवार की शाम 35 वर्षीय छेरतू राम राठिया व उसकी पत्नी पुनु बाई पटरी के समीप बैठे हुए थे। तभी शहडोल-अंबिकापुर ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि पति छेरतू गंभीर रूप से घायल हो गया था।
युवक को उपचार हेतु मेडिकल कालेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई। मृतका पुनु बाई महावीरपुर निवासी थी। वहीं पति छेरतू राम राठिया धरमजयगढ़ निवासी था, जो यहां पर घर जमाई रहकर मजदूरी कर जीवनयापन करता था।
2 मासूम बच्चों के सिर से उठा माता-पिता का साया
पति-पत्नी की टे्रन से कटकर हुई मौत से उनके 2 मासूम बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी काफी ज्यादा शराब का सेवन कर पटरी पर बैठे थे।
Published on:
24 Sept 2022 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
