31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिप्टी कलेक्टर ने छापा मारकर जब्त किए 336 क्विंटल अवैध धान, कोचिए के गोदाम में मिला 115 पैकेट सरकारी चना

Raid: बिना लाइसेंस कोचियों द्वारा की जा रही थी धान की खरीदी, कलक्टर (Collector) के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर ने राजस्व व खाद्य एवं मंडी की संयुक्त टीम के साथ मारा छापा

2 min read
Google source verification
Raid

Deputy collector raid in godown

जयनगर. Raid: कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देश पर राजस्व, खाद्य एवं मंडी की संयुक्त टीम द्वारा सूरजपुर जिले के ग्राम हरिपुर में धान के कोचियों के खिलाफ छापामार कार्रवाई की गई। डिप्टी कलेक्टर के नेतृत्व में टीम ने 3 कोचियों के गोदाम व घर से 336 क्विंटल अवैध धान जब्त किया। वहीं एक कोचिए के गोदाम में 115 पैकेट सरकारी चना मिला, जिसे जब्त कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।


गौरतलब है कि संयुक्त टीम द्वारा शनिवार को ग्राम हरिपुर में सतीश गुप्ता पिता लक्ष्मीनारायण गुप्ता के पास 100 बोरी वजन 40 क्विंटल, राजकुमार गुप्ता पिता श्यामलाल गुप्ता से 441 बोरी वजन 176 क्विंटल तथा चंदन गुप्ता पिता अनुर गुप्ता से 300 बोरी वजन 120 क्विंटल जब्त किया गया।

उक्त व्यापारियों द्वारा बिना मंडी लाइसेंस के धान की खरीद कर संग्रहित किया जाना पाया गया। जब्त धान पर छग कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई किया जा रहा है। जांच के दौरान चंदन गुप्ता के गोदाम से 115 किलोग्राम सार्वजनिक वितरण प्रणाली का पैकेट युक्त चना पाया गया।

इस दौरान व्यापारी चंदन गुप्ता द्वारा गोदाम बंद कर चने का पैकेट फाडक़र चना अलग कर दिया गया था, जिसे मौके पर चना एवं पैकेट दल द्वारा बरामद किया गया।

मौके पर खाद्य निरीक्षक द्वारा व्यापारी चंदन गुप्ता का कृत्य छग सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 की संगत कंडिका का उल्लंघन होना पाते हुए चना को जब्त कर उचित मूल्य दुकान संचालनकर्ता को सुपुर्द किया गया। मामले में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्रवाई हेतु प्रकरण सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: रात में पत्नी को युवक से बात करते देख पति ने लगाई फटकार, पत्नी ने कर ली आत्महत्या, युवक का 21 दिन बाद मिला शव


100 क्विंटल धान के टोकन की जगह मिला 60 क्विंटल धान
इधर जांच दल द्वारा आगामी धान खरीदी के टोकन के विरुद्ध कृषकों के पास उपलब्ध धान का भी भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत सुन्दरगंज के बालकुमार पिता नंदलाल के पास 100 क्विंटल धान का टोकन के विरुद्ध 60 क्विंटल धान पाया गया।

दल द्वारा शेष धान के आनुपातिक रकबा समर्पण प्रस्तावित किया जाएगा। जांच दल में डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल, राजस्व निरीक्षक भरत प्रसाद, हल्का पटवारी, खाद्य निरीक्षक नीतीश कुमार, मंडी निरीक्षक दीपक कुजूर व अन्य उपस्थित थे।