26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Elephant killed villager: Video: रात में घर के बाहर खड़ा था ग्रामीण, अचानक पहुंच गए 5 हाथी, एक ने कुचलकर मार डाला

Elephant killed villager: ग्रामीण की मौत के बाद गांव वालों में वन विभाग के प्रति देखा गया आक्रोश, ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग हाथियों की नहीं कर पा रहा सही से निगरानी, नहीं कराई जाती है मुनादी

2 min read
Google source verification
Elephant killed villager: रात में घर के बाहर खड़ा था ग्रामीण, अचानक पहुंच गए 5 हाथी, एक ने कुचलकर मार डाला

Elephant wandering in village

प्रतापपुर। प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम दरहोरा में शुक्रवार की रात 12 बजे घर के बाहर खड़े ग्रामीण को हाथी ने कुचलकर मार (Elephant killed villager) डाला। परिजनों की सूचना पर वन विभाग की टीम गांव में पहुंची और तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की। ग्रामीणों में वन विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश है। उनका कहना है कि वन अमले द्वारा हाथियों के गांव की ओर आने की सूचना उन्हें नहीं दी जाती है। ग्रामीण की मौत से जहां परिजनों में मातम पसरा हुआ है, वहीं घटना से गांव के लोग दहशत में हैं।

सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम दरहोरा निवासी शिवनाथ पिता सुखराम उम्र 45 वर्ष शुक्रवार की रात घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान वहां अचानक हाथियों का दल आ गया। इसमें से एक हाथी ने उसे पटक कर कुचल दिया, इससे उसकी मौत (Elephant killed villager) हो गई।

इस दौरान एक 13 वर्षीय बालिका को भी हाथी ने अपने चपेट में ले लिया, इससे वह घायल हो गई। इस घटना से गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर वन अमले ने मौके पर पहुंच घटना (Elephant killed villager) के संबंध में जानकारी ली। मृतक के परिजन को तात्कालिक सहायता राशि दी गई है।

यह भी पढ़ें: Double murder: पति घर लौटा तो गैरमर्द की बाहों में थी पत्नी, फिर दोनों की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या

वन विभाग के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश

इधर ग्रामीणों में वन अमले (Elephant killed villager) की कार्यशैली को लेकर काफी नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि वन अमला हाथियों की निगरानी सही तरीके से नहीं कर रहा है, इसकी वजह से मुनादी नहीं हो पा रही है और लोगों की जान जा रही है।

फिलहाल वन विभाग के रेंजर उत्तम मिश्रा अपनी टीम के साथ गांव में डटे हुए हैं। वे ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं और हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Murder news: नल पर कपड़े धो रही थी भतीजी, अचानक टांगी लेकर पहुंचा चाचा और काट दिया गला

Elephant killed villager: 5 हाथियों का दल कर रहा विचरण

प्रतापपुर क्षेत्र में 5 सदस्यीय हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जो हाल ही में जशपुर की ओर से आया है। बताया जा रहा है कि इनमें एक हाथी काफी आक्रामक, वह लोगों को दौड़ा कर (Elephant killed villager) चपेट में ले रहा है। हाथी अब खुलेआम गांव के सडक़ों पर चलते नजर आ रहे हैं, इससे लोग दहशत के बीच जीने को मजबूर हैं।