24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Murder news: नल पर कपड़े धो रही थी भतीजी, अचानक टांगी लेकर पहुंचा चाचा और काट दिया गला

Murder news: बीच-बचाव करने पहुंची मृतका की मां को भी मारने दौड़ाया, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

less than 1 minute read
Google source verification
Murder news: नल पर कपड़े धो रही थी भतीजी, अचानक टांगी लेकर पहुंचा चाचा और काट दिया गला

Murder accused

अंबिकापुर. सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 4 April की दोपहर चाचा ने भतीजी (Murder news) को टांगी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं बीच बचाव करने पहुंची मृतका की मां को भी जख्मी कर दिया है। पुरानी रंजिश पर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है। मामले में सीतापुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।

सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम एरण्ड बहेराटोली निवासी गीता नागवंशी शुक्रवार की दोपहर घर के पास नल-जल योजना के तहत बने चेंबर नल के पास कपड़ा धो रही थी। इसी बीच उसका चाचा चुन्नू राम उम्र 48 वर्ष टांगी लेकर वहां पहुंचा और पूर्व से चले आ रहे घरेलू विवाद को लेकर उसकी गर्दन पर टांगी से हमला (Murder news) कर दिया।

इससे उसकी मौके पर ही मौत (Murder news) हो गई। वहीं बीच-बचाव करने पहुंची गीता की मां बुधियारो को भी जान से मारने के नीयत से टांगी से हमला कर दिया। लेकिन उसने भागकर अपनी जान बचाई।

यह भी पढ़ें: Double murder: पति घर लौटा तो गैरमर्द की बाहों में थी पत्नी, फिर दोनों की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या

Murder news: आरोपी गिरफ्तार

बुधियारो ने मामले (Murder news) की जानकारी सीतापुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी चुन्नू राम पिता सोमरा नागवंशी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 194 व 103(1), 109 (1) के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग