1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Girl body found in blanket: बंद कोल खदान की पोखरी में कंबल में बंधी मिली युवती की लाश, की गई है हत्या

Girl body found in blanket: खदान क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने पोखरी में कंबल तैरता हुआ देखा तो संदेह पर कोल माइंस अधिकारी को दी सूचना, पुलिस भी मौके पर पहुंची

less than 1 minute read
Google source verification
Girl body found in blanket: बंद कोल खदान की पोखरी में कंबल में बंधी मिली युवती की लाश, की गई है हत्या

Girl body

जरही. भटगांव थाना क्षेत्र के महान-1 बंद खदान के पोखरी में शुक्रवार को एक अज्ञात युवती का शव तैरता हुआ मिला। शव कंबल में लिपटा (Girl body found in blanket) हुआ था और रबर से बंधा हुआ था, जिससे हत्या की पूरी संभावना जताई जा रही है। शव की स्थिति को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 4-5 दिन पहले हत्या कर शव फेंका गया होगा। पुलिस ने शव बरामद कर मामले को जांच में लिया है।

सूरजपुर जिले के भटगांव महान-1 खदान के आस-पास रहने वाले लोगों ने शुक्रवार को खदान के पोखरी में कंबल में बंधा शव को तैरते देखा। इसकी सूचना (Girl body found in blanket) उन्होंने तत्काल एसईसीएल अधिकारी को दी। इसके बाद एसईसीएल के सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही भटगांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि शव एक युवती का है, जिसकी उम्र करीब 25-26 वर्ष है। मृतका के हाथों में गोदना बना हुआ है। पुलिस के अनुसार शव को कंबल में लपेटकर (Girl body found in blanket) रबर से बांधा गया था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि हत्या हुई है।

यह भी पढ़ें: Student commits suicide: 9वीं कक्षा में सप्लीमेंट्री आने से दुखी DAV स्कूल के छात्र ने की आत्महत्या, कमरे में झूलता मिला शव

Girl body found in blanket: पुलिस कर रही है मामले की जांच

पुलिस ने शव (Girl body found in blanket) को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। भटगांव पुलिस ने आसपास के थानों से संपर्क कर गुमशुदा महिलाओं की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।