
Student
बिश्रामपुर। सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर में संचालित डीएवी पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत 9वीं कक्षा के एक छात्र ने वार्षिक परीक्षा में पूरक आने पर आत्महत्या (Student commits suicide) कर ली। उसका शव शासकीय क्वार्टर में फांसी के फंदे पर लटकता मिला। बेटे की मौत से परिजनों में मातम पसर गया है। बताया जा रहा है कि सप्लीमेंट्री आने से छात्र दुखी था। आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से उसने ये कदम उठाया होगा।
एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के अमेरा खदान में सीनियर सुरक्षाकर्मी कुम्दा कॉलोनी जयराम शेट्टी का 15 वर्षीय पुत्र दिनेश शेट्टी डीएवी पब्लिक स्कूल बिश्रामपुर में कक्षा 9 वीं सेक्सन ए का छात्र (Student commits suicide) था। स्कूल के वार्षिक परीक्षा परिणाम में छात्र दिनेश शेट्टी पूरक आ गया था। कथित रूप से पूरक आने की बात से क्षुब्ध छात्र दिनेश शेट्टी ने गुरुवार की रात अपने क्वार्टर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
छात्र द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव सरफराज खान ने कहा कि बीते वर्ष भी डीएवी पब्लिक स्कूल के कक्षा 9 वीं तथा 11 वीं के काफी छात्र पूरक आए थे। इस पर संगठन द्वारा स्कूल के प्राचार्य से इस विषय पर चर्चा की गई थी।
उस समय भी काफी छात्र भारी मानसिक दबाव (Student commits suicide) में थे, इस पर प्राचार्य ने छात्रों को और उनकी तैयारी को खराब रिजल्ट का कारण बताया था और इस वर्ष भी वैसा ही रिजल्ट होने के कारण ये अप्रिय घटना घटित हुई है। शाला में शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
संगठन इस संबंध में चरणबद्ध तरीके से उच्च अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखेगा। इधर घटना की जानकारी मिलने पर प्राचार्य एचके पाठक व अन्य शिक्षकों ने भी शुक्रवार को छात्र (Student commits suicide) के घर पहुंच परिजन से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
स्कूल के प्राचार्य एचके पाठक ने घटना पर शोक (Student commits suicide) व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र की मां परीक्षा परिणाम लेने आई थीं। हालांकि जब छात्रों को परिजन के साथ परिणाम के पूर्व कॉपी दिखाई गई थी, उस समय भी छात्र ने अच्छे तरीके से क्लास टीचर से पूरक परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेने की बात कही थी।
Published on:
28 Mar 2025 07:27 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
