
Demo pic
बिश्रामपुर. Girl raped: 26 फरवरी को एक युवक ने नाबालिग लडक़े के सहयोग से 13 वर्षीय बालिका को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया था। यहां धमकी देकर उसने उसके साथ बलात्कार किया। यह बात उसने किसी को नहीं बताने की धमकी भी दी थी। जब बालिका की तबियत बिगड़ी तब मामले का खुलासा हुआ। फिर वह माता-पिता के साथ थाने पहुंची और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में आरोपी युवक व नाबालिग को 3 मार्च को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि 13 वर्षीय बालिका के माता-पिता मजदूरी करते हैं। 26 फरवरी को 19 वर्षीय युवक बुतरू पंडो उसके घर आया और बालिका को डरा-धमकाकर अपने घर ले गया।
यहां उसने बालिका से बलात्कार किया। इस काम में एक नाबालिग लडक़े ने उसका सहयोग किया था। इधर जब बालिका की तबियत बिगड़ी तो माता-पिता ने उससे पूछताछ की, इस पर बालिका ने पूरी बात बता दी।
बेटी की बात सुनकर माता-पिता के होश उड़ गए। इसके बाद वे बेटी को लेकर थाने पहुंचे और दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 363, 376 डी, 342 व पॉक्सो अधिनियम की धारा 4, 6 के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपी बुतरु पंडो व सहयोगी अपचारी बालक को रविवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी युवक को जेल जबकि अपचारी बालक को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है।
Published on:
03 Mar 2024 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
