31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुरजपुर

Balrampur teacher viral video: हेडमास्टर-टीचर नहीं जानते 11-12 की स्पेलिंग, बच्चों को भी नहीं पता PM, CM का नाम

Balrampur teacher viral video: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें शिक्षक Eleven, Eighteen और Nineteen जैसे बुनियादी अंग्रेज़ी शब्दों की वर्तनी (spelling) भी नहीं लिख पा रहे हैं।

Google source verification

Balrampur teacher viral video: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें शिक्षक Eleven, Eighteen और Nineteen जैसे बुनियादी अंग्रेज़ी शब्दों की वर्तनी (spelling) भी नहीं लिख पा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि स्कूल के बच्चों को नहीं ये भी नहीं पता कि देश का प्रधानमंत्री कौन है और राज्य का मुख्यमंत्री कौन है। उन्हें यहां तक नहीं पता है कि वह जिस जिले में रहते हैं उस जिले के एसपी और कलेक्टर का नाम क्या है। वीडियो में स्कूल की शिक्षिका, एक अन्य स्टाफ सदस्य और प्रधानाध्यापक को साधारण सवालों के जवाब देते समय झिझकते और असमर्थ देखा गया।

बच्चों से जब प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री का नाम पूछा गया, तो वे चुप रहे, लेकिन असली झटका तब लगा, जब शिक्षक खुद भी इन सवालों के जवाब नहीं दे पाए, न ही सही अंग्रेज़ी शब्द लिख सके।