10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लगातार बारिश सेेेे रेण नदी उफान पर, पुल के पास 4 घंटे तक रुके रहे भारी वाहन, बच्चों को स्कूल न जाने की दी हिदायत

Heavy rain: सरगुजा संभाग में लगातार तीसरे दिन होती रही झमाझम बारिश, नदी-नाले हुए लबालब, पुल-पुलिया व रपटा के ऊपर से बहता रहा पानी

2 min read
Google source verification
Heavy rain

River overflowing in heavy rain

भैयाथान. Heavy rain: दो दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। रेण नदी के उफान पर आ जाने से आस-पास के नाले में बने पुल के ऊपर पानी बहने के कारण आवागमन अवरुद्ध हो गया है। रेण नदी में बढ़ता पानी देख पुलिस-प्रशासन ने मौके पर पहुंच बड़े वाहनों का आवागमन 4 घंटे तक रोक दिया। इससे नदी के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं स्कूली बच्चों को स्कूल न जाने की हिदायत दी गई।


गुरुवार की सुबह रेण नदी में पानी बढ़ता देख आस पास के लोग बड़ी संख्या में नदी का जल स्तर देखने पहुंचने लगे। इसकी सूचना मिलते ही एसडीएम सागर सिंह, थाना प्रभारी राजेन्द्र साहू ने मौके पर पहुंच बड़े वाहनों की आवाजाही को एहतियातन 4 घण्टे तक रोक दिया।

वही स्कूली बच्चों व मजदूरों को भी पुलिया को पार करने से मना कर दिया और सभी को समझाइश देकर वापस भेज दिया। इधर भैयाथान के पासल मार्ग बने पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण आवागमन पूर्णत: अवरुद्ध हो गया। नदी में पानी बढऩे से आसपास के खेत भी पानी से लबालब हो गए।

यह भी पढ़ें: गैरमर्द से संबंध के शक पर सनकी पति ने पत्नी की कर दी हत्या, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार


ग्रामीणों को सता रहा है डर
पासल में हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट द्वारा विद्युत उत्पादन के लिए पानी को रोकने हेतु नदी के बीचों बीच दीवार खड़ी की जा ही है। हालांकि अभी कार्य अपूर्ण होने के कारण पानी को नही रोका गया है लेकिन जिस दिन रोका जाएगा उस दिन पासल के ग्रामीणों को घर, बाड़ी व खेत डूबने का डर सताने लगा है।


इधर लगातार बारिश के कारण धंस गए पुल के एप्रोच मार्ग
इधर ग्राम सलका, केवटाली व सुंदरपुर रोड को जोडऩे वाला नया पुल पहली बारिश भी नहीं झेल पाया। लगातार बारिश के कारण पुल का एक तरफ का अप्रोच मार्ग पूरी तरह से धंस गया है, वहीं दूसरा एप्रोच भी धसकना प्रारंभ हो गया है।

इसकी वजह से इस मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है। लोगों को घूमकर खोपा मार्ग से आने-जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा पुल का घटिया निर्माण किया गया था, इसकी वजह से ऐसी स्थिति निर्मित हुई है।


बड़ी खबरें

View All

सुरजपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग