लगातार बारिश सेेेे रेण नदी उफान पर, पुल के पास 4 घंटे तक रुके रहे भारी वाहन, बच्चों को स्कूल न जाने की दी हिदायत
सुरजपुरPublished: Aug 03, 2023 08:55:41 pm
Heavy rain: सरगुजा संभाग में लगातार तीसरे दिन होती रही झमाझम बारिश, नदी-नाले हुए लबालब, पुल-पुलिया व रपटा के ऊपर से बहता रहा पानी


River overflowing in heavy rain
भैयाथान. Heavy rain: दो दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। रेण नदी के उफान पर आ जाने से आस-पास के नाले में बने पुल के ऊपर पानी बहने के कारण आवागमन अवरुद्ध हो गया है। रेण नदी में बढ़ता पानी देख पुलिस-प्रशासन ने मौके पर पहुंच बड़े वाहनों का आवागमन 4 घंटे तक रोक दिया। इससे नदी के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं स्कूली बच्चों को स्कूल न जाने की हिदायत दी गई।