
2 hemp smugglers arrested
सूरजपुर. Hemp smugglers arrested: नशे का अवैध कारोबार करने वाले तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने सूरजपुर एसपी आई कल्याण एलिसेला द्वारा थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में ओडग़ी पुलिस ने 23 किलो 110 ग्राम गांजा के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर बुधवार को जेल भेज दिया। जब्त गांजे की कीमत 6 लाख 93 हजार रुपए है।
सूरजपुर जिले की ओडग़ी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बसकर निवासी महादेव गांजा लेकर ग्राम धरसेड़ी कुदरीपारा में ग्राहक का इंतजार कर रहा है। इस पर पुलिस टीम ने कुदरीपारा में घेराबंदी कर महादेव पिता स्व. रामदयाल उम्र 59 वर्ष को पकड़ा।
उसके कब्जे से 23 किलो 110 ग्राम गांजा जब्त किया गया। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने बताया कि धरसेड़ी निवासी दिलीप ने उसे गांजा दिया है। इस पर पुलिस ने धरसेड़ी निवासी दिलीप विश्वकर्मा पिता जीतू विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष को भी पकड़ा। उसने बताया कि 1 अन्य व्यक्ति ने गांजा लाकर दिया था।
गांजा को एक व्यक्ति के घर में छिपाकर रखे थे, इसी में से बिक्री हेतु 23 किलो महादेव को दिया गया था। मामले में पुलिस ने कुल 23 किलो 110 ग्राम गांजा जब्त कर आरोपी महादेव व दिलीप को गिरफ्तार कर लिया है।
जब्त गांजे की कीमत 6 लाख 93 हजार बताई जा रही है। मामले में 2 अन्य आरोपी फरार हंै जिनकी खोजबीन की जा रही है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्यवाही में थाना प्रभारी विपिन लकड़ा, लखेश साहू, जितेन्द्र पटेल, अमरेन्द्र दुबे, नीरज सिंह, हृदयलाल राजवाड़े, जगदीश सिंह व मनरूप पैंकरा सक्रिय रहे।
Published on:
18 Oct 2023 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
