9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिट एंड रन: तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, पत्नी व मासूम बेटी घायल, कार चालक फरार

Hit and Run: ससुराल से अपनी पत्नी व बेटी को लेकर लौट रहा था घर, रास्ते में कार ने मारी टक्कर, पत्नी व बेटी का इलाज जारी, टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार

2 min read
Google source verification
Hit and run

Young man death in car collision

दतिमा मोड़. Hit and Run: सूरजपुर जिले के करंजी चौकी क्षेत्र से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। दरअसल शुक्रवार की दोपहर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पति-पत्नी व उनकी मासूम बेटी को टक्कर मार दी। हादसे में पति की जहां मौत हो गई, वहीं पत्नी व बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक अपने ससुराल से घर लौट रहा था। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार जब्त कर आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।


सूरजपुर जिले के लटोरी चौकी अंतर्गत ग्राम गंगापुर निवासी संदीप जायसवाल पिता रामनारायण जायसवाल 30 वर्ष अपने ससुराल ग्राम करंजी गया था। शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे वह पत्नी मौसमी जायसवाल 26 वर्ष व डेढ़ वर्षीय बेटी को लेकर अपनी बाइक क्रमांक सीजी 15 डीक्यू- 8160 से घर लौट रहा था।

वह करंजी व खरसुरा के बीच पहुंचा ही था कि रास्ते में सामने से तेज रफ्तार में आ रही कार क्रमांक सीजी 29 ए- 4666 ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार पति-पत्नी व बेटी सडक़ से नीचे खेत में जा गिरे, वहीं कार भी खेत में उतर गई।

हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही करंजी चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता व हरविंदर सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल पति-पत्नी व बालिका को बिश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया, जबकि पत्नी व बच्चे का इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें: Video: भाजपा पार्षद की गुंडागर्दी: साथियों के साथ घर में घुसकर की नर्स की पिटाई, थाने में भी मचाया बवाल, 4 गिरफ्तार


टक्कर मारकर कार चालक फरार
बाइक सवार दंपती व बच्ची को टक्कर मारने के बाद कार चालक ग्राम दतिमा निवासी दिंगबर मानिकपुरी मौके से फरार हो गया। उसने न तो पुलिस को सूचना दी और न ही घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।

कार ग्राम दतिमा निवासी गंभीरा राम राजवाड़े की बताई जा रही है। पुलिस ने कार जब्त का चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।