11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैहर में छत्तीसगढ़ के होटल व्यवसायी की बेटी व मासूम नातिन का अपहरण, मचा हड़कंप

अपनी ननद व उसके पति के साथ 26 दिसंबर को माता के दर्शन करने गई थी दीपिका गोयल व उसकी बेटी रियल गोयल

2 min read
Google source verification
Daughter and Mother

Daughter and Mother

बिश्रामपुर. सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर स्थित होटल व्यवसायी प्रेमचन्द सिंघल की विवाहित पुत्री व उसकी ४ वर्षीय बेटी का मध्यप्रदेश के मैहर में अपहरण होने की घटना से नगर में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि एक ऑटो चालक द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया है।

पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है, लेकिन अभी तक मां-बेटी का कुछ पता नहीं चल सका है, इससे परिजन काफी चिंतित हैं। दोनों 26 दिसंबर को मैहर के लिए यहां से निकले थे। घटना को 4 दिन हो जाने से किसी अनहोनी को लेकर परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है।


छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर स्थित होटल ब्लैक डायमंड के संचालक प्रेमचन्द सिंघल की 31 वर्षीय पुत्री दीपिका गोयल का विवाह पत्थलगांव निवासी अमित गोयल के साथ हुआ था। गत 26 दिसम्बर को दीपिका गोयल अपनी चार वर्षीय पुत्री रियल गोयल के साथ जशपुर निवासी अपनी ननद राखी और उसके पति के साथ मैहर में देवी दर्शन करने गई थी।

यहां पूजा करने के पश्चात दीपिका कुम्दा कॉलोनी की सहेली रेखा पाण्डेय जो मैहर में रहती है, उसके घर में रूक गई। यहां से वो बेटी के साथ २७ दिसंबर को ऑटो से निकली लेकिन घर नहीं पहुंची। बताया जा रहा है कि ऑटो चालक ने ही मां-बेटी का अपहरण कर लिया। इसके बाद परिजन ने मैहर थाना में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई।

मामले में मैहर पुलिस ने तत्काल संदेही ऑटो चालक को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू की। लेकिन उसके लगातार बदलते बयान से पुलिस व परिजन को किसी बड़ी अनहोनी की आशंका है।


बिश्रामपुर में फैली सनसनी
पुलिस मां-बेटी की तलाश में लगी हुई है। इधर इस घटना की जानकारी पर नगर में सनसनी फैल गई है। परिजन व अन्य लोग घटना की जानकारी लेने प्रेमचंद सिंघल के घर पहुंच रहे हैं। घटना के तीन दिन गुजरने के बाद भी मां-बेटी का कुछ पता नहीं चलने से परिजन काफी परेशान हैं। परिजन ने उनका पता देने वालों को एक लाख रुपए देने की घोषणा की है।


बड़ी खबरें

View All

सुरजपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग