7 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Job fraud: तेंदूपत्ता मैनेजर के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर युवती से 3 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

Job fraud: पिछले साल कई किश्तों में आरोपी ने लिए थे रुपए, न तो नौकरी लगी और न ही रुपए वापस किए, युवती के पिता ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

Job fraud
Fraud accused arrested

सूरजपुर। एक युवती का तेंदूपत्ता प्रबंधक के पद पर नौकरी (Job fraud) लगाने के नाम पर 3 लाख रुपए की ठगी कर ली गई थी। इसकी रिपोर्ट युवती के पिता ने थाने में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर सूरजपुर जिले की रेवटी चौकी पुलिस ने ठगी के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

सूरजपुर जिले के रेवटी चौकी अंतर्गत ग्राम बटई निवासी रामजतन सिंह ने रेवटी चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वर्ष 2024 में उसकी पुत्री का तेन्दूपत्ता प्रबंधक के पद पर नौकरी लगाने (Job fraud) के नाम पर ग्राम मानी निवासी अब्दुल रहीम ने कई किस्तों में 3 लाख रुपए नकद लिए थे।

लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी बेटी की नौकरी नहीं लगी और न ही अब्दुल ने पैसा वापस किया। इस मामले में रेवटी चौकी पुलिस धारा 318(4) व 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज (Job fraud) कर आरोपी की खोजबीन में जुट गई।

इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चलगली में घेराबंदी कर आरोपी अब्दुल रहीम पिता अब्दुल अजीज उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम मानी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने नौकरी लगाने के नाम धोखाधड़ी कर रकम लेना और 2 लाख 45 हजार रुपए एक अन्य व्यक्ति को देना बताया है।

ये भी पढ़ें:Train canceled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 1 से 8 जून तक रद्द रहेंगीं ये 18 ट्रेनें, अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस का देखें शेड्यूल

Job fraud: एक अन्य आरोपी फरार

मामले (Job fraud) मेंं एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी खोजबीन की जा रही है। कार्रवाई में चौकी प्रभारी रेवटी कृष्णा सिंह, एएसआई ज्ञानचंद, प्रधान आरक्षक शरद सिंह, शिव राजवाड़े, आरक्षक बिरन सिंह व राजू मरकाम सक्रिय रहे।