
Mining Sardaar Suicide
बिश्रामपुर. एक साल पहले ही माइनिंग सरदार की शादी हुई थी। शुरुआती दिनों में तो दोनों खुश थे लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया उनके बीच विवाद होने लगा। पत्नी किसी न किसी बात को लेकर हमेशा उससे लड़ती थी। आए दिन पत्नी की इस हरकत से वह इतना परेशान हो चुका था कि उसने अपनी जीवन लीला ही समाप्त करने की ठान ली।
इसी बीच शनिवार की सुबह दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन को आता देख वह उसके सामने कूद गया। इससे कटकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से मृतक के परिजन सदमे में हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर स्थित चोपड़ा कॉलोनी के पहले लाइन में रहने वाले 28 वर्षीय शशि ठाकुर पिता विनोद ठाकुर एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के गायत्री खदान में माइनिंग सरदार के पद पर पदस्थ थे। शशि की शादी वर्ष २०१७ में मध्यप्रदेश के सिंगरौली के जैंत में रहने वाली अमृता ठाकुर से धूमधाम से हुई थी।
दो माह पूर्व ही दोनों उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी। पुलिस ने बताया कि दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर किसी ने किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। इससे शशि काफी परेशान रहता था। वह पत्नी को ऐसा करने से मना भी करता था लेकिन कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।
रोज-रोज के कलह से तंग आकर शशि ने अपनी जान देने का फैसला कर लिया। शनिवार की सुबह वह उठा और घर से निकल गया। लगभग 7.30 बजे उसने नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक-15 स्थित पउवापारा के समीप से गुजरी रेल लाइन के समीप खड़ा हो गया।
इसके बाद जैसे ही दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस आती दिखाई दी, उसने उसके सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। वहां से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया। इस घटना से मृतक के परिजन सदमे में हैं। मृतक के पिता कोरबा में एसईसीएल के सुरक्षाकर्मी के पद पर कार्यरत हैं।
Published on:
28 Apr 2018 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
