MLA T Raja: बजरंग दल के कांवर यात्रा व धर्मसभा में शामिल होंगे विधायक टी राजा, महिला बाल विकास मंत्री रहेंगीं साथ
MLA T Raja: तेलंगाना के गोशामहल विधायक हैं टी राजा, 12 अगस्त को रायपुर से मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के साथ हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे बिश्रामपुर, 4 घंटे तक कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
बिश्रामपुर. MLA T Raja: बजरंग दल के 12 अगस्त को प्रस्तावित कांवर यात्रा और धर्मसभा में शामिल होने तेलंगाना के गोशामहल विधायक टी. राजा बिश्रामपुर आएंगे। वे महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के साथ रायपुर से हेलीकॉप्टर से बिश्रामपुर पहुंचेंगे और यहां पर वे करीब चार घंटे रुकेंगे। फिर साढ़े 4 बजे उसी हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए रवाना होंगे। आज शासन द्वारा प्रोटोकॉल जारी करने के साथ ही उनका सूरजपुर आगमन फाइनल हो गया है।
इधर सूरजपुर जिला प्रशासन भी कांवर यात्रा व धर्मसभा के दौरान उमडऩे वाली जनसमूह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने कई चरण की बैठक लेकर समीक्षा कर रही है। शासन-प्रशासन आयोजन को लेकर सतर्क व चौकन्ना है।
जारी प्रोटोकॉल के मुताबिक कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के साथ विधायक टी. राजा सोमवार की सुबह साढ़े ग्यारह बजे विवेकानंद एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से बिश्रामपुर के लिए प्रस्थान कर साढ़े 12 बजे बिश्रामपुर पहुंचेंगे, यहां से सर्किट हाउस जाएंगे।
इसके पश्चात दोपहर साढ़े बारह से ढाई बजे के बीच कांवर यात्रा व बिश्रामपुर बस स्टैंड में आयोजित धर्मसभा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे दोपहर 2.45 मिनट पर कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के निज निवास वीरपुर में दोपहर भोजन के बाद साढ़े 4 बजे सिलफिली स्थित 10 वीं वाहिनी बटालियन के हेलीपेड से रायपुर के लिए रवाना होंगे।
सोमवार को आयोजित कांवर यात्रा व धर्मसभा के लिए बिश्रामपुर बस स्टैंड में तैयारियों को अंतिम रूप देने बजरंग दल व भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता सक्रिय हैं। वहीं विधायक टी. राजा के आगमन को लेकर उनमें खुशी की लहर है।
Hindi News/ Surajpur / MLA T Raja: बजरंग दल के कांवर यात्रा व धर्मसभा में शामिल होंगे विधायक टी राजा, महिला बाल विकास मंत्री रहेंगीं साथ