अंबिकापुर. Girls fight video: इन दिनों लड़कियों के बीच मारपीट की घटनाएं आम हो गई है। इसी कड़ी में शुक्रवार की दोपहर शहर के पीजी कॉलेज मैदान में 4 लड़कियां ब्वायफ्रेंड की बात को लेकर आपस में भिड़ गईं। इसमें 2 युवतियां एक युवती के बाल पकडक़र खींचती (Girls fight video) रहीं, जबकि एक अन्य लडक़ी उन्हें छुड़ाती नजर आई। वहां मौजूद लडक़ों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बताया जा रहा है कि दो युवतियां एक ही लडक़े को लाइक करती थीं। इस बात पर शुक्रवार की दोपहर पीजी कॉलेज मैदान स्थित हैंड बॉल ग्राउंड के पास सडक़ पर दोनों के बीच विवाद href="https://www.patrika.com/ambikapur-news/girl-s-fighting-video-viral-fighting-between-two-groups-of-girls-8684938" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/ambikapur-news/girl-s-fighting-video-viral-fighting-between-two-groups-of-girls-8684938" target="_blank" rel="noopener">(Girls fight video) हो गया। विवाद बढऩे पर दोनों ने एक-दूसरे के बाल पकडक़र मारपीट शुरु कर दी।
इस बीच 2-2 लड़कियों का गुट बन गया और 2 लड़कियां एक युवती के बाल पकडक़र खींचने (Girls fight video) लगीं। इस दौरान युवती के कपड़े भी अस्त-व्यस्त हो गए थे, लेकिन बाल खींचने वाली लड़कियों को इससे कोई फर्क नहीं पडऩे वाला था। जबकि वहां काफी संख्या में युवक भी मौजूद थे।
लड़कियों के बीच मारपीट का वीडियो (Girls fight video) वहां मौजूद लडक़ों ने अपने-अपने मोबाइल में बना लिया। एक-दो लडक़े छुड़ाने जाने लगे तो वहां मौजूद अन्य लडक़ों ने मना कर दिया।
वहीं लडक़े बीच-बीच में कमेंट्स भी करते नजर आए। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लड़कियां कहां की हैं, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है।
Hindi News/ Ambikapur / Girls fight video: ब्वायफ्रेंड के लिए भिड़ गईं युवतियां, बाल पकडक़र की खींचातानी, कपड़े अस्त-व्यस्त, लडक़ों ने बनाया वीडियो