
Accident
सूरजपुर. सूरजपुर-रामानुजनगर मुख्य मार्ग ग्राम देवनगर के समीप स्थित शिवरिया बाबा धाम के पास तेज रफ्तार यात्री बस ने मोपेड सवार पोस्टमैन को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद मोपेड सहित पोस्टमैन बस के पहियों के बीच फंस गया। वह कुछ दूर तक बस के साथ ही घिसटता रहा। थोड़ी दूर जाकर चालक ने बस रोकी और मौके से फरार हो गया। इधर वहां से गुजर रहे लोगों ने पोस्टमैन को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया।
यहां से गंभीर स्थिति में उसे मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गौरतलब है कि पोस्टमैन को क्षेत्र के लोग शोभनाथ चाचा के नाम से पुकारते थे। 1 साल और उनकी नौकरी बची थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर बस को जब्त कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार ग्राम देवनगर निवासी शोभनाथ देवांगन पिता सुबरन देवांगन उम्र 57 वर्ष कृष्णपुर और देवनगर में बतौर डाकिया के पद पर कार्यरत था। शोभनाथ देवांगन बुधवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे कृष्णपुर से डाक लेकर अपनी मोपेड वाहन क्रमांक सीजी 15 सीवाई-1141 से रामानुजनगर जाने निकला था।
वह जैसे ही शिवरिया देवस्थान के पास पहुंचा वैसे ही सामने से आ रही तेज रफ्तार छत्तीसगढ़ अंसारी बस के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। आमने-सामने की टक्कर के बाद शोभनाथ देवांगन वाहन समेत बस के नीचे फंस गया। जिसे मुश्किल बाहर निकालकर जिला चिकित्सालय भेजा गया और वहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में अम्बिकापुर रेफर किया गया था।
यहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने भादवि की धारा 304ए के तहत ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर दुर्घटनाकारी बस को जब्त कर लिया है। वहीं पुलिस ने फरार वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
एक साल बाद होना था सेवानिवृत्त
परिवारिक सूत्रों ने बताया कि मृतक शोभनाथ देवांगन की डाक विभाग में सेवा महज एक साल ही बची थी। कृष्णपुर और देवनगर में उसे शोभनाथ चाचा के नाम से सभी लोग पुकारते थे। मृदुभाषी, मिलनसार डाकिया शोभनाथ देवांगन की सड़क हादसे में मौत की खबर मिलते ही देवनगर और कृष्णपुर में मातम पसर गया।
Published on:
31 May 2018 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
