scriptRoad accident: साउंड बॉक्स पहुंचाने जा रहे बाइक सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर | Road accident: Man died in truck collision | Patrika News
सुरजपुर

Road accident: साउंड बॉक्स पहुंचाने जा रहे बाइक सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर

Road accident: अंबिकापुर-बनारस स्टेट हाइवे पर हुआ हादसा, टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक छोडक़र भाग निकला, पुलिस ने किया जब्त

सुरजपुरMay 11, 2025 / 05:42 pm

rampravesh vishwakarma

पिकअप ने स्कूटी को मारी भीषण टक्कर, हादसे में 10 साल के बच्चे की मौत, प्रदेश अध्यक्ष ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
बिश्रामपुर। अंबिकापुर-बनारस स्टेट हाइवे पर ग्राम पंचायत सोनवाही में शनिवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों साउंड बॉक्स पहुंचाने जा रहे थे। हादसे (Road accident) के बाद चालक ट्रक को मौके पर ही छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक की खोजबीन शुरु कर दी है।
सूरजपुर जिले के लटोरी चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनवाही निवासी बालचंद चेरवा और बाबूलाल बाइक क्रमांक सीजी १५ सीके 8834 से शनिवार को साउंड बॉक्स छोडऩे कृष्णा टेंट हाउस की ओर जा रहे थे।
वे जैसे ही टेंट हाउस की ओर मुड़े, अंबिकापुर की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीके 2864 के चालक ने तेज व लापरवाही वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को टक्कर (Road accident) मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सडक़ पर दूर जा गिरे। पीछे बैठे बाबूलाल को सिर और छाती पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं बालचंद चेरवा भी घायल हो गया। हादसे (Road accident) के बाद ट्रक चालक मौके पर ही वाहन छोडक़र फरार हो गया। सूचना पर लटोरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बालचंद को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इसके बाद मृतक के शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया गया।
ये भी पढ़ें: Shot by gun: पत्नी से अवैध संबंध के शक पर पति ने युवक को मारी गोली, ऐसे हुआ शक

Road accident: ट्रक चालक की तलाश जारी

मामले में पुलिस ने धीरज कुमार चेरवा की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है, उसकी तलाश जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि यह मोड़ बेहद खतरनाक है और पहले भी यहां कई हादसे (Road accident) हो चुके हैं। यहां स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड की सख्त जरूरत है। प्रशासन हर बार जांच की बात करता है, लेकिन सुधार नहीं होता है।

Hindi News / Surajpur / Road accident: साउंड बॉक्स पहुंचाने जा रहे बाइक सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो