
Dead body
जरही. भटगांव-जरही मुख्य मार्ग पर सोमवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एसईसीएल के असिस्टेंट मैनेजर माइनिंग की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महान वन माइंस में पदस्थ थे।
इस घटना का दुखद पहलू यह रहा कि मृतक का शव काफी देर तक घटनास्थल पर पड़ा रहा लेकिन मौके पर पहुंचे प्रबंधन के अन्य अधिकारियों ने शव को उठवाने के लिए पहल तक नहीं की। इस बीच मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने एंबुलेंस को बुलवाया और शव को अस्पताल भेजा गया।
सूरजपुर जिले के जरही से लगे एसईसीएल के महान-1 माइंस में असिस्टेंट मैनेजर माइनिंग के पद पर पदस्थ 45 वर्षीय लखन सिंह ठाकुर पिता इंदर सिंह ठाकुर सोमवार की रात लगभग 9 बजे बाइक से जरही चौक घर के लिए दूध लेने जा रहे थे। तभी एसईसीएल अस्पताल से कुछ ही दूरी पर अज्ञात वाहन बाइक को टक्कर मार फरार हो गया।
इस हादसे में गंभीर चोट लगने की वजह से कुछ ही देर बाद लखन सिंह ठाकुर ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। उनका शव काफी देर तक घटनास्थल पर पड़ा रहा। मौके पर पहुंचे लोगों ने एसईसीएल के एंबुलेंस को जानकारी दी, लेकिन काफी देर तक एंबुलेंस भी नहीं पहुंची।
इस बीच घटना की सूचना पर एसईसीएल के अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन किसी ने भी शव को उठवाने के लिए कोई पहल नहीं की। घटनास्थल पहुंचे अधिकारी संवेदनहीन बने रहे। इस दौरान कुछ लोग मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस को बुलवाकर शव को अस्पताल भिजवाया।
इधर इस हादसे की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे। उनकी पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मंगलवार को पीएम कराने के बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए गृहग्राम छिंदवाड़ा ले गए।
वाहनों की रफ्तार पर अंकुश नहीं
क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों की वजह से आए दिन हो रहे हादसों में लोगों की जान जा रही है। लेकिन भटगांव पुलिस द्वारा तेज रफ्तार व भारी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। पुलिस की लापरवाही से लोगों में आक्रोश है।
Published on:
21 Aug 2018 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
