
Surajpur Road Accident: कोतवाली थाना क्षेत्र के चंद्रपुर स्थित एनएच-43 पर शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार एसयूवी का टायर निकल गया। इससे वाहन बेकाबू होकर सडक़ पर पलट गया। हादसे में 2 महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इन्हें सूरजपुर से मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि सभी शादी की रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने के बाद मनेन्द्रगढ़ से अंबिकापुर लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार अंबिकापुर दर्रीपारा निवासी रीता चौधरी की बेटी के ससुराल में शादी थी। रीता चौधरी सहित सात लोग शादी की रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने एसयूवी ( सीजी 15 ईई 3561) से मनेन्द्रगढ़ गए थे।
वहां से लौटते समय शुक्रवार की तडक़े 3.30 बजे सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के चंद्रपुर स्थित एनएच-43 पर गाड़ी का एक टायर निकल गया जिससे वह अनियंत्रित होकर सडक़ पर पलट गई। (Chhattisgarh News) हादसे में आनंद चौधरी (28) निवासी झारसुगुड़ा ओडिशा, रीता चौधरी (46) दर्रीपारा अंबिकापुर और पुष्पा माझी (40) निवासी एनटीपीसी कोरबा की मौके पर ही मौत हो गई।
Surajpur Road Accident: दुर्घटना में अजय नाथ चौधरी (38) और अनिकेत चौधरी (10) को चोटें आईं हैं। ये दोनों पिता-पुत्र हैं। दोनों को सूरजपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं वाहन में सवार दो अन्य महिलाएं सुरक्षित हैं।
Published on:
07 Dec 2024 08:41 am
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
