27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सडक़, बिजली व स्कूल बस की मांग, गुस्साए ग्रामीणों व छात्राओं ने 10 घंटे ठप कर दिया कोल परिवहन

Coal transporting blockade: भाजपा नेत्री के नेतृत्व में काफी संख्या में उपस्थित महिला-पुरुषों व छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन, कुछ मांगों पर सहमति बनने के बाद चक्काजाम हुआ समाप्त

2 min read
Google source verification
सडक़, बिजली व स्कूल बस की मांग, गुस्साए ग्रामीणों व छात्राओं ने 10 घंटे ठप कर दिया कोल परिवहन

Villagers blockade road

विश्रामपुर. Coal transporting blockade: ग्रामीणों ने सडक़, बिजली एवं छात्राओं के लिए बस की मांग को लेकर एसईसीएल के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए ग्राम पंचायत डेडरी मार्ग पर 10 घंटे कोल परिवहन ठप कर दिया। एसडीएमए एसईसीएल प्रबंधन एवं ग्रामीणों के बीच कुछ मांगों पर आपसी सहमति के पश्चात चक्काजाम समाप्त किया गया।


भाजपा नेत्री पुष्पा सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को सुबह 6 से शाम 4 बजे तक डेडरी सडक़ मार्ग पर 5 ग्रामों के ग्रामीणों एवं विश्रामपुर अध्ययन करने वाले छात्राओं ने विश्रामपुर अध्ययन के लिए चार बसें उपलब्ध कराने, सडक़ मार्ग की मरम्मत, मार्ग में विद्युतीकरण, भू स्वामियों को मुआवजा की मांग को लेकर एसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते चक्काजाम किया।

इससे कोल परिवहन ठप रहा। आंदोलन का नेतृत्व कर रहीं भाजपा नेत्री पुष्पा सिंह ने बताया कि एसईसीएल की खदानों से कोयला उत्पादन कर ट्रांसपोर्टिंग में लगे वाहनों की वजह से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह मानी चौक से छत्तीसगढ़ ढाबा तक स्ट्रीट लाइट,

आमगांव खदान से विश्रामपुर मुख्य मार्ग तक सडक़ सुधार एवं चौड़ीकरण, विश्रामपुर स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के लिए 4 बसों का संचालन, स्वास्थ्य व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने एवं भूमि अधिग्रहण के बदले नौकरी व मुआवजा दिए जाने जैसी हमारी मांगे हैं। इन मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Video: शहर के निजी अस्पताल में किशोरी की मौत, आक्रोशित परिजनों ने मचाया हंगामा, बाल पकडक़र स्टाफ से की झूमाझटकी


एसडीएम समेत ये अधिकारी रहे मौजूद
इधर मौके पर पहुंचे एसडीएम रवि सिंह, तहसीलदार वर्षा बंसल, नायब तहसीलदार मो. इजराइल, आरआई दयाशंकर सिन्हा, कोतवाली टीआई लक्ष्मण सिंह, विश्रामपुर थाना प्रभारी सीपी तिवारी, एसईसीएल सह क्षेत्र प्रबंधक अमरेश कुमार पांडे, प्रबंधक वेदप्रकाश ने आंदोलन कर रहे पुष्पा सिंह, संध्या सिंह, अमीर चंद गुप्ता,

दरोगा सिंह, भदर सिंह, सुखलाल राजवाड़े, दिनेश सिंह, भुनेश्वर सिंह, शीतल राजवाड़े, अंबिका राजवाड़े, बलिंदर राजवाड़े आदि ग्रामीणों से चर्चा की। इस पर आवश्यक मांगों पर सहमति बनी व १० घंटे बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। वहीं इससे पूर्व ग्रामीणों ने सब एरिया मैनेजर को बंधक बना कर मार्ग को अवरुद्ध करने का भी प्रयास किया था।

यह भी पढ़ें: Video: छत्तीसगढ़ के 8 जिले के लोगों से की थी 54.38 करोड़ की ठगी, चिटफंड कंपनी का फरार डायरेक्टर गिरफ्तार


चर्चा में इन मांगों पर बनी सहमति
ग्रामीणों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कोयला परिवहन सुबह 9 से 10 बजे एवं शाम 3.45 से 4.45 तक बंद रखा जायगा। सडक़ में वाहनों की गति 20 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। प्रभावित ग्रामों में विकास कार्यों का प्रबंधन द्वारा जानकारी सरपंच को दी जाएगी।

मार्ग में स्ट्रीट लाइट लगाने टेन्डर हो चुका है जिसकी प्रतियां संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंचों को दी जाएगी। ग्राम पंचायत डेडरी में हाई स्कूल की बाउंड्री बनाने, ग्राम पंचायत मानी, पोड़ी, सलका, डेडरी कुरवां आदि पंचायतों के बच्चों को पढ़ाई करने विश्रामपुर आने जाने के लिए 2 बस उपलब्ध कराई गई है, एक जल्द उपलब्ध करा दी जाएगी।

वहीं चौथी बस भी उपलब्ध कराने की बात कही गई। अधिग्रहित भूमि पर सडक़ निर्माण एवं चैौड़ीकरण की निविदा जारी कर दी गई है। इन सभी मांगों को जल्द पूर्ण करने कका आश्वासन प्रबंधन ने ग्रामीणों को लिखित में दिया, इसके बाद आंदोलन समाप्त कर दिया गया।