2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आचार संहिता लगने की भनक लगते ही 11 करोड़ के कार्यों का किया भूमिपूजन, इन मंसूबों पर फिरा पानी

नगरीय प्रशासन मंत्री द्वारा एक दिन बाद कराया जाना था लोकार्पण व भूमिपूजन, आनन-फानन में करना पड़ा ऐसा

2 min read
Google source verification
Bhumipujan

Bhumipujan

सूरजपुर. शनिवार को आचार संहिता लगने के पहले यहां भूमिपूजन व लोकार्पण की जैसे होड़ मच गई थी। नगर पालिका ने आनन-फानन में कई ऐसे कार्यों का आज लोकार्पण व भूमिपूजन कराया जो लंबे समय से माननीयों के इंतजार में थे। वहीं शहरवासियों के मंसूबे पर उस वक्त पानी फिर गया जब अचानक ये काम हो गया। वे इस इंतजार में थे कि जब कोई मंत्री इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे तो उनसे अन्य मांगें भी रखी जाएंगीं।


बताया जा रहा है कि नगर पालिका ने इन भूमिपूजन व लोकार्पण के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री से समय ले लिया था। इसके लिए पहले आज का समय निर्धारित था लेकिन ऐन मौके पर कैबिनेट की बैठक आयोजित हो जाने के कारण उक्त कार्यक्रम 8 अक्टूबर के लिए निर्धारित कर इसकी तैयारी की जा रही थी।

परंतु इधर अचानक शनिवार को आचार संहिता लगने की जानकारी मिलते ही नगरीय प्रशासन सतर्क हो गया और आनन-फानन में 11 करोड़ के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण कराया।

नगर पालिका की एक विज्ञप्ति के मुताबिक शनिवार को सरगुजा सांसद कमलभान सिंह के आतिथ्य में श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्पोटर्स काम्पलेक्स, नेहरू पार्क जीर्णोद्धार कार्य, जनपद कार्यालय के पास तथा जिला चिकित्सालय के पास वाटर एटीएम, 18 नग प्रधानमंत्री आवास, शिवपार्क में साइंस पार्क, आउट डोर जिम, विभिन्न वार्डों में डामरीकरण सड़क, बस स्टैण्ड में पिल्खा क्षीर दुग्ध वितरण केन्द्र का भूमिपूजन किया गया।

इसके अलावा एनएच 43 में सेन्टर पोल एवं एलइडी लाइट, पंडित रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय में कम्प्युटर लैब, सहित कुल 546.01 लाख के कार्यों का लोकार्पण एवं विभिन्न वार्डों में डामरीकरण सड़क एवं सीसी रोड छठ तालाब बड़कापारा का सौंदर्यीकरण, कराही ढ़ोडी महगवां, गवहेरी तालाब मानपुर एवं गिरजा नाला भ_ापारा में घाट निर्माण, बापू की कुटिया, जिला स्टेडियम के चारों ओर बाऊण्ड्री वॉल निर्माण, कांजी हाऊस सहित कुल मिलाकर 417.74 लाख का भूमि पूजन किया गया।


मंसूबों पर फिरा पानी
नपा के जनप्रतिनिधि इस भरोसे में थे कि संबंधित विभाग के मंत्री यहां पहुंचेंगे तो उनसे नगर विकास के लिए कुछ और मांगें रखी जाएंगी। इधर अचानक से कार्यक्रम आयोजित कर लिए जाने के कारण इस मंसूबे पर पानी फिर गया।


कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
इस मौके पर नपा अध्यक्ष थलेश्वर साहू, पूर्व पाठ्य पूस्तक निगम के अध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल, आरके शुक्ला, बाबूलाल अग्रवाल जिला पंचायत सदस्य विजय प्रताप सिंह, जनपद अध्यक्ष संध्या सिंह, जनपद सदस्य शांति सिंह सहित राजेश अग्रवाल, रामकरण साहू, दुर्गाशंकर जायसवाल, अनिल गोयल, प्रमोद तायल, संतोष साहू, रामजी साहू, शशिकांत गर्ग,

बसंत कुशवाहा, प्रसुन्न गोयल, बांके बिहारी अग्रवाल, पार्षद भागवत सिंह, अनिल साहू, भोला पार्वती साहू, देवदत्त साहू, गैबीनाथ साहू, असरफ एराकी, राजो बाई धनसाय, शशि अग्रवाल, राजेश साहू, जयशंकर देवांगन, एल्डरमेन सतीश गर्ग, राजु देवांगन, आनंद सोनी, कृष्णकांत जायसवाल, नितेश सोनी, महाविद्यालय प्राचार्य एसएस अग्रवाल,

सीएमओ घनश्याम शर्मा, उपअभियंता आलोक चक्रधारी, अर्चना गुप्ता, मोनिका प्रसाद, कर्मचारी एस एन राजवाड़े सी एस जायसवाल, अनिल सोनवानी, राजकुमार सोनी, विकास शुक्ला, निलेश चन्द्रा, प्रशांत शास्त्री आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नपा उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल के द्वारा किया गया।