6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महान नदी में युवक-युवती का शव देख गांव वालों के उड़ गए होश, बहकर आने की जताई जा रही आशंका

2 dead body found in Mahan river: ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने युवक-युवती का शव नदी से बाहर निकलवाकर पीएम के लिए भिजवाया अस्पताल, युवक-युवती की नहीं हो पाई है शिनाख्त

less than 1 minute read
Google source verification
2 dead body found in Mahan river

Police on the spot

सूरजपुर. 2 dead body found in Mahan river: सूरजपुर जिले के ओडग़ी ब्लॉक के ग्राम सौहार स्थित महान नदी में एक युवक-युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। नदी की ओर गए ग्रामीणों ने जब दोनों की लाश देखी तो उनके होश उड़ गए। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया। मृतकों की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है।


सूरजपुर जिले के ओडग़ी ब्लॉक के सौहार गांव के कुछ ग्रामीण गांव से गुजरने वाली महान नदी की ओर गए थे। इसी दौरान उनकी नजर अचानक नदी में एक युवक और एक युवती का शव पर पड़ी। यह देख उनके होश उड़ गए। यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई।

सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए, लेकिन कोई उन्हें पहचान नहीं पाया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना ओडग़ी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से युवक-युवती का शव बाहर निकलवाया।

उन्होंने आस-पास के गांवों के लोगों से शवों की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा पश्चात शवों को पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उनकी शिनाख्त में जुटी है।

यह भी पढ़ें: NH पर हादसा: पेड़ पर चढ़ गई तेज रफ्तार कार, बाल-बाल बचे कार सवार 3 युवक


बहकर आया है शव
लोगों द्वारा युवक-युवती की शिनाख्त नहीं किए जाने से यह आशंका जताई जा रही है कि दोनों का शव कहीं से बहकर आया होगा। दोनों की डूबकर मौत हुई है या किसी ने उन्हें मारकर फेंका है, यह पता नहीं चल सका है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद इसका पता चल सकेगा।


बड़ी खबरें

View All

सुरजपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग