
आवो तो रमवा ने, गरबा रमवा ने...
सूरत. शारदीय नवरात्र के चौथे दिन श्रद्धालुओं ने मां भगवती के कुष्मांडा स्वरुप का पूजन-अर्चन विधिविधान से किया गया। इस अवसर पर परवत पाटिया की ऋषिविहार सोसायटी में ऋषिविहार सखी मंडल की ओर से भजन-सत्संग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंडल सदस्यों ने भजनों की प्रस्तुति दी और नृत्य में भाग लिया।
गली-मोहल्ला, सोसायटी-अपार्टमेंट में चढ़ा गरबे का रंग
नवरात्र पर्व के उपलक्ष में मां भगवती की आराधना का दौर सूरत समेत दक्षिण गुजरात में चारों तरफ बना हुआ है। श्रद्धालु सुबह यज्ञ-हवन, पूजा-पाठ में भाग लेने के बाद शाम ढलने पर मां अम्बे की आराधना गली-मोहल्ला, सोसायटी-अपार्टमेंट में गूंजते भक्तिगीतों पर गरबा नृत्य के साथ कर रहे है। परम्परागत परिधान व नवरात्रि गरबे के आयोजन में छोटे-बड़े सभी उम्र के श्रद्धालु देर रात तक गरबा नृत्य में भाग ले रहे हैं। वहीं, शहर में नवरात्रि गरबा नृत्य के बड़े आयोजन भी वेसू, अडाजण, सरसाणा, घोडदौडऱोड, मजूरागेट समेत अन्य स्थलों पर किए जा रहे है। इसके अलावा सोसायटी-अपार्टमेंट में गरबा नृत्य के साथ विभिन्न आयोजन भी खैलेयों के लिए किए जा रहे है।
Published on:
01 Oct 2019 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
