9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सूरत स्टेशन पर दस फुट ऊंची दीवार बनाने का काम शुरू

अवैध प्रवेश बंद करने के लिए सक्रिय हुआ रेल प्रशासन

2 min read
Google source verification
surat photo

सूरत स्टेशन पर दस फुट ऊंची दीवार बनाने का काम शुरू

सूरत.

सूरत स्टेशन पर 13 सितम्बर की फायरिंग की घटना के बाद रेल प्रशासन सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गया है। फायरिंग का आरोपी जहां से भागा था, उस जगह कंक्रीट की दस फुट ऊंची दीवार बनाने का कार्य शुरू हो गया है। दीवार वड़ोदरा की तरफ प्लेटफॉर्म एक और चार के दोनों ओर बनाई जा रही है।

फायरिंग की घटना से सूरत स्टेशन पर सुरक्षा बंदोबस्त की पोल खुल गई थी। इस मामले को लेकर सूरत रेलवे एलसीबी पुलिस के सभी अधिकारियों की बदली की जा चुकी है। सूरत स्टेशन डायरेक्टर सी.आर. गरूड़ा ने बताया कि स्टेशन पर कई जगह एंट्री प्वॉइंट हैं। इन्हें बंद करने के लिए प्लेटफॉर्म के दोनों ओर दीवार बनाने का कार्य किया जा रहा है। प्रथण चरण में वड़ोदरा की तरफ प्लेटफॉर्म संख्या एक से नए पार्सल ऑफिस तथा उससे आगे ब्रिज तक लम्बी दीवार बनाई जाएगी।

इसके बाद वड़ोदरा छोर पर ही प्लेटफॉर्म संख्या चार से वर्कशॉप और यार्ड से आगे दीवार बनेगी। इस कार्य के लिए एक कंपनी को करीब २.४० करोड़ रुपए का टेंडर दिया गया है। दो-तीन महीने में वड़ोदरा की ओर दोनों छोर से दीवार बनाने का कार्य पूरा होने की संभावना है। दूसरे चरण में उधना की तरफ प्लेटफॉर्म एक तथा चार से दीवार बनाने का प्रस्ताव है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है।

बान्द्रा-निजामुद्दीन विशेष राजधानी एक्सप्रेस 2 को, बुकिंग कल से
सूरत.

पश्चिम रेलवे ने गांधी जयंती पर दो अक्टूबर को बांद्रा टर्मिनस और हजरत निजामुद्दीन के बीच सुपरफास्ट एसी राजधानी विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। इसकी बुकिंग 30 सितम्बर से शुरू होगी।

सूत्रों के अनुसार 09003 बांद्रा टर्मिनस-निजामुद्दीन राजधानी विशेष ट्रेन दो अक्टूबर को बांद्रा टर्मिनस से शाम 4.05 बजे रवाना होगी तथा अगली सुबह छह बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। यह सिर्फ तीन स्टेशनों सूरत, वड़ोदरा और कोटा पर ठहरेगी। इसमें प्रथम एसी, द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान के डिब्बे रहेंगे। इसकी बुकिंग 30 सितम्बर से आरक्षण केंद्रों तथा आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।