8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

करोड़ों की क्रिप्टो करेंसी का मामला:दिव्येश दर्जी के अतिरिक्त रिमांड की अर्जी नामंजूर

कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा

2 min read
Google source verification
file

करोड़ों की क्रिप्टो करेंसी का मामला:दिव्येश दर्जी के अतिरिक्त रिमांड की अर्जी नामंजूर

सूरत. करोड़ों रुपए की क्रिप्टो करेंसी बिटकनेक्ट के मामले में दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार अभियुक्त दिव्येश दर्जी को दोबारा रिमांड पर भेजने की पुलिस की मांग कोर्ट ने नामंजूर कर दी और उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।


दिव्येश दर्जी की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने उसे नौ दिन के रिमांड पर सीआइडी क्राइम को सौंपा था। मंगलवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर सीआइडी क्राइम के डिटेक्टिव पुलिस निरीक्षक पी.जी. नरवाडे ने उसे कोर्ट में पेश किया और पांच दिन के अतिरिक्त रिमांड पर सौंपने की मांग की। लोकअभियोजक नयन सुखड़वाला ने दलीलें पेश करते हुए कहा कि जांच में अभियुक्त के कई इ-मेल आइडी और फाइलों का पता चला।

अभियुक्त से कुछ बिटकनेक्ट भी बरामद किए गए। बिटकनेक्ट के लिए उसके पास रुपए कहां से आए, इसकी जांच के लिए अभियुक्त की हिरासत जरूरी है। बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता केतन रेशमवाला और मुख्तियार शेख ने दलीलें पेश कीं कि कोर्ट ने नौ दिन का रिमांड मंजूर किया था, जो जांच के लिए पर्याप्त था। जो ग्राउंड जांच अधिकारी की ओर से पेश किए गए हैं, वही ग्राउंड पहले भी पेश किए गए थे। इ-मेल आइडी और फाइलों को सिन्क्रोनाइज करने के लिए अभियुक्त की उपस्थिति की जरूरत नहीं है। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद पुलिस की रिमांड याचिका नामंजूर कर दी और अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

सडक़ पर धूं-धूं कर जलने लगी कार


सूरत. वराछा हीराबाग सर्किल के पास मंगलवार शाम एक कार में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। दमकलकर्मियों ने बताया कि कार चालक हीराबाग सर्किल के पास से गुजर रहा था, तभी कार में आग लगी। कार चालक समय पर कार से बाहर निकल आया। बीच सडक़ पर धूं-धूं कर जलती कार को देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। रोड को कॉर्डन कर लिया गया। आग में कार पूरी तरह जल गई। हादसे के कारण वराछा रोड पर एक से डेढ़ घंटे तक जाम के हालात रहे।