
हत्या मामले में चार जनों को उम्रकैद
सूरत. चार साल पहले रक्षाबंधन पर वाहन की टक्कर लगने से हुए विवाद में पत्नी और पुत्र के सामने युवक को मौत के घाट उतारने के मामले में चारों अभियुक्तों को मंगलवार को मुख्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.के. देसाई ने दोषी करार देते हुए उम्रकैद और पांच-पांच हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुना दी।
पांडेसरा नागसेननगर निवासी दीपक उर्फ दीपू मोहन केदार, आविर्भाव सोसायटी निवासी ज्ञानबहादुरसिंह उर्फ आश्ीाष रणबहादुरसिंह राजपूत, वीरबहादुरसिंह उर्फ बाबूसिंह रणबहादुरसिंह राजूपत और नवागाम डिंडोली की खोडीयार कृपा सोसायटी निवासी किशोर उर्फ भूरियो संभाजी पाटिल पर हत्या का आरोप था। आरोप के मुताबिक 10 अगस्त, 2014 को रक्षाबंधन पर रविन्द्रकुमार भीमराव पाटिल पत्नी जागृति और पुत्र राहुल (14) को मोटर साइकिल पर बैठाकर ससुराल रवाना हो रहा था। आविर्भाव सोसायटी में दीपक उर्फ दीपू की कार ने उसकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। रविन्द्र ने दीपू को फटकार लगाई और ठीक से कार चलाने को कहा तो उसे गुस्सा आ गया। उसने और उसके तीन साथियों ने दम्पती की पिटाई की। बाद में तीन जनों ने रविन्द्र को पकड़ लिया और ज्ञानबहादुरसिंह ने चाकू से उसके सीने पर वार कर दिया। रविन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। पांडेसरा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था। चार्जशीट पेश करने के बाद मामले की सुनवाई मुख्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में चल रही थी। सुनवाई के दौरान लोकअभियोजक रिंकू पारेख आरोपों को साबित करने में सफल रहीं। मंगलवार को अंतिम सुनवाई के बाद न्यायाधीश आर.के. देसाई ने चारों अभियुक्तों को हत्या के लिए आइपीसी की धारा 302 के तहत दोषी माना और प्रत्येक को उम्रकैद तथा पांच हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।
सडक़ पर धूं-धूं कर जलने लगी कार
सूरत. वराछा हीराबाग सर्किल के पास मंगलवार शाम एक कार में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। दमकलकर्मियों ने बताया कि कार चालक हीराबाग सर्किल के पास से गुजर रहा था, तभी कार में आग लगी। कार चालक समय पर कार से बाहर निकल आया। बीच सडक़ पर धूं-धूं कर जलती कार को देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। रोड को कॉर्डन कर लिया गया। आग में कार पूरी तरह जल गई। हादसे के कारण वराछा रोड पर एक से डेढ़ घंटे तक जाम के हालात रहे।
Published on:
28 Aug 2018 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
