8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अत्याचार नहीं थमे तो दलित हिन्दू धर्म छोड़ देंगे : स्वामी अंबरीषानंद

दक्षिण गुजरात संत समिति ने दलित अत्याचार पर जताया विरोध

2 min read
Google source verification
patrika photo

अत्याचार नहीं थमे तो दलित हिन्दू धर्म छोड़ देंगे : स्वामी अंबरीषानंद

सूरत. पिछले दिनों देश में अलग-अलग स्थानों पर हुई दलित अत्याचार की घटनाओं का विरोध करते हुए दक्षिण गुजरात संत समिति ने सामाजिक समानता, एकता और समरसता पर जोर दिया है।


सोमवार को गोपीपुरा के हिन्दू मिलन मंदिर में आयोजित प्रेस वार्ता में स्वामी अंबरीषानंद महाराज ने कहा कि कुछ दिन पहले बहुचराजी के निकट एक दलित को सोने की चेन और अच्छे जूते पहनने के कारण पीटा गया। इससे पहले एक दलित युवक को घोड़ा खरीदने पर पीटा गया। दो साल पहले लाठी में भी ऐसी घटना हुई, जिसको लेकर आंदोलन चला और सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने सबको एक समान बनाया है, लेकिन लोग भेदभाव करते हैं। आजादी के ७० साल बाद भी हमारी मानसिकता नहीं बदल पाई। स्वामी विवेकानंद, स्वामी दयानंद, महात्मा गांधी आदि ने छुआछूत, ऊंच-नीच को गलत ठहराया। हम घरों में उनकी तस्वीरें लगाते हैं तो उनके आदर्शों को क्यों नहीं अपनाते। अगर दलितों पर अत्याचार नहीं रुके तो दलित हिन्दू धर्म छोड़ देंगे। बाबा साहेब ने भी भेदभाव के कारण हिन्दू धर्म छोड़ा था। मुगलकाल के दौरान कुछ लोगों ने दबाव के कारण तो कुछ ने छुआछूत के कारण हिन्दू धर्म छोड़ा था। शिवाजी और महाराणा प्रताप ने कभी भेदभाव नहीं किया। दलित समाज में संत कबीर, रहीमदास जैसे महापुरुष हुए हैं। यह विडम्बना है कि हम कुत्ते-बिल्ली पालते हैं, उनकी सेवा करते हैं, लेकिन मनुष्य के साथ भेदभाव करते हंै।


डांग में करेंगे सहायता सामग्री का वितरण


स्वामी अंबरीषानंद ने कहा कि संत समाज वर्षों से आदिवासी क्षेत्रों में जाकर दलितों के कल्याण के कार्य कर रहा है। मंगलवार को हम अहवा जाएंगे तथा शाला प्रवेशोत्सव में हिस्सा लेने वाले वनवासी छात्रों को आवश्यक सामग्री वितरित करेंगे।

आयकर अधिकारी भी मनाएंगे योग दिवस


सूरत. आयकर विभाग की ओर से 21 जून को विश्व योग दिवस पर आयकर अधिकारियों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सुबह 7 से 9 बजे तक योग प्रशिक्षक की ओर से योगासन, प्राणायाम सिखाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य आयकर आयुक्त वृक्षारोपण करेंगे। इसके अलावा निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता भी होगी।