9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

डिंडोली बलात्कार प्रकरण: नाबालिग को जुवेनाइल हॉम तो दूसरे को लाजपोर जेल भेजा

डिंडोली में दो मासूम बच्चियों को बनाया था शिकार

2 min read
Google source verification
clip art

डिंडोली बलात्कार प्रकरण: नाबालिग को जुवेनाइल हॉम तो दूसरे को लाजपोर जेल भेजा

सूरत. डिंडोली में पांच-पांच साल की बच्चियों से बलात्कार करने के मामले में आरोपित दो में से नाबालिग किशोर को शुक्रवार को जुवेनाइल हॉम में भेजा दिया गया तो दूसरे अभियुक्त का पांच दिन का रिमांड खत्म होने पर कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


डिंडोली क्षेत्र में एक ही दिन में पांच-पांच साल की दो बच्चियों से बलात्कार का मामला सामने आया था। इनमें से एक मामले में तो पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही अभियुक्त रोशन भूमिहार (19) को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने उसका पांच दिन का रिमांड मंजूर किया था। जबकि, दूसरे मामले में पुलिस को अभियुक्त का सूराग नहीं मिल रहा था, लेकिन जांच आगे बढ़ाते हुए पुलिस आखिर दूसरी बच्ची से हुई रेप की वारदात सुलझाने में भी सफल रही। इस वारदात को किसी ओर ने नहीं बल्कि को बच्ची के पन्द्रह साल के सगे भाई ने ही अंजाम दिया था। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। शुक्रवार को पुलिस ने उसे जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश किया। बोर्ड ने उसे जुवेनाइल हॉम में भेजने का हुक्म सुनाया। वहीं अभियुक्त रोशन का पांच दिन का रिमांड खत्म होने पर शुक्रवार को पुलिस ने उसे पॉक्सो एक्ट की कोर्ट में पेश किया। पुलिस की ओर से अतिरिक्त रिमांड की मांग नहीं करने पर कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।



पुलिस निरीक्षक डाभी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी


सूरत. क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के बहाने लोगों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपित पुलिस निरीक्षक लव डाभी के खिलाफ वारंट जारी करने की पुलिस की अर्जी को शुक्रवार को कोर्ट ने मंजूर करते हुए उसके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 70 के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया।


कामरेज थाना प्रभारी लव डाभी तथा अन्य अभियुक्तों के खिलाफ बिल्डर चेतन गांगाणी ने सरथाणा थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। आरोप के मुताबिक अभियुक्तों ने मिलकर एनसीआर क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने पर अच्छे मुनाफे का झांसा दिया और बाद में रुपए नहीं लौटाए। इस तरह उन्होंने कई लोगों का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी की। मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस निरीक्षक लव डाभी फरार हो गया था। उसने सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका भी दायर की थी। यह याचिका कोर्ट की ओर से नामंजूर होने के बाद पुलिस की ओर से कोर्ट में अर्जी दायर कर लव डाभी के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 70 के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करने की मांग की थी। अर्जी पर शुक्रवार को हुई अंतिम सुनवाई के बाद कोर्ट ने पुलिस की अर्जी मंजूर करते हुए अभियुक्त लव डाभी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया।