
ठेकेदार ने दो बार लैप्स की लिफ्ट चालू करने की डेट
सूरत.
सूरत स्टेशन की बिल्डिंग में वर्षों पुरानी लिफ्ट का रिनोवेशन कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ है। रेलवे ने 24 जुलाई को एक महीने के लिए लिफ्ट को बंद किया था, लेकिन दो बार ठेकेदार उसे चालू करने की तारीख बढ़ा चुका है। अधिकारी एक सप्ताह का समय और लगने की जानकारी दे रहे है।
सूरत स्टेशन बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर से तीसरी मंजिल तक जाने वाली लिफ्ट को रिनोवेशन के लिए 24 जुलाई को बंद किया गया था। इसका कार्य पूरा करने की अंतिम तारिख ३१ अगस्त तय की गई थी, लेकिन कंपनी तय समय पर कार्य पूरा नहीं कर सकी। रेलवे ने मियाद एक महीना और बढ़ाते हुए ३० सितम्बर कर दी थी, लेकिन, एक अक्टूबर को भी लिफ्ट चालू नहीं हो सकी।
रेल अधिकारियों ने बताया कि लिफ्ट के रिनोवेशन का ठेका एक निजी कंपनी को दिया गया है। नई लिफ्ट की कीमत करीब सोलह लाख रुपए बताई गई है। इसमें करीब दस व्यक्ति एक साथ जा सकेंगे। सूरत स्टेशन डायरेक्टर सी.आर. गरूड़ा ने बताया कि लिफ्ट चालू होने में एक सप्ताह और लगेगा।
हीरा उद्यमी के 40 करोड़ रुपए में पलायन की चर्चा
सूरत. हीरा उद्योग में चल रहे आर्थिक तरलता के संकट के कारण छोटे और मध्यम हीरा उद्यमियों की हालत खराब है। सोमवार को ए.के. रोड के एक हीरा उद्यमी के पलायन की चर्चा के कारण व्यापारियों में चिंता फैल गई।
हीरा उद्योग के सूत्रों के अनुसार ए.के. रोड पर दस साल से हीरा कारखाना चला रहा उत्तर गुजरात का एक व्यापारी तीन दिन से लापता है। सोमवार को कई लेनदार कारखाने आए और उसके बारे में पूछताछ की। लेनदारों ने उसके फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। कुछ लोग उसके घर भी गए, लेकिन वहां भी वह नहीं मिला। इससे कारखानेदार के पलायन की आशंका व्यक्त की जा रही है। उसके पास लेनदारों के 40 करोड़ रुपए फंसे होने की आशंका है।
Published on:
05 Oct 2018 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
