28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए किस पूर्व सांसद ने दिखाए अच्छे दिनों के सपने

आदिवासियों को दिलाएंगे अधिकार और रोजगार: डेलकरमसाट कुड़ाचा के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

Oct 16, 2018

patrika

जानिए किस पूर्व सांसद ने दिखाए अच्छे दिनों के सपने


सिलवासा. मसाट और कुड़ाचा आदिवासी विकास संगठन की सभा रविवार को हुई। इसमें मसाट ग्राम पंचायत के सभी गांवों से आए कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पूर्व सांसद मोहनभाई डेलकर ने कहा कि आदिवासी देश की प्रगृति और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। आदिवासियों की सुरक्षा एवं कल्याण को लेकर भारत सरकार ने अनेक कानून बनाए हैं। पिछले 9 वर्षो में आदिवासियों की समस्याओं के लिए किसी ने संघर्ष नहीं किया, जबकि उनके 20 वर्ष के सांसद काल में दादरा नगर हवेली में किसी समाज का अहित नहीं होने दिया। संसद में आवाज उठाकर कई ऐतिहासिक कार्य किए। पिछले 9 वर्ष में परिस्थितियां बदल गई हैं। प्रदेश का विकास 5 वर्ष पीछे चला गया है। गांवों में शिक्षित बेरोजगारों की फौज खड़ी है। लोगों के सामने रोजगार की समस्या हो गई है। आदिवासियों को जंगलों में खेती का अधिकार नहीं मिला है।

उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि आपके सहयोग से पुन: अच्छे दिन आएंगे। शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी दिलाई जाएगी। जनप्रतिनिधियों को अधिकार मिलेंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला पंचायत अध्यक्ष रमण काकवा, उपाध्यक्ष महेश गावित व संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।

तीर्थ यात्रा से लौटने के बाद वृद्धा ने लगाई फांसी
वलसाड. पारडी के दमणीझांपा में रहने वाले वृद्धा ने आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि वह एक दिन पहले ही पति के साथ तीर्थयात्रा से लौटी थी।
पारड़ी के धमणीझांपा में रहने वाली पार्वती उमेश पटेल आठ दिन पहले अपने पति के साथ तीर्थयात्रा पर गई थी। पति के साथ पारड़ी लौटने के बाद रात को खाना खाकर वह अपने कमरे में सो गई। सुबह जब पुत्र उसे जगाने पहुंचा तो दरवाजा नहीं खोला। काफी देर बाद भी दरवाजा न खुलने पर खिडक़ी खोलकर पुत्र ने अंदर देखा तो वह फंदे से लटक रही थी। परिवार व आसपास के लोगों की मदद से उसे उतारकर अस्पताल लाया गया। तब तक उसकी मौत हो गई थी। पारडी पुलिस मामला दर्ज कर आगे की छानबीन कर रही है।