
कचरा मुक्त शहर बना सूरत
सूरत. सूरत मनपा के डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण अभियान और केंद्र सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण और शहर को गंदगी मुक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार ने सूरत को 'फाइव स्टार कचरा मुक्त शहर' कर दर्जा दिया है।
कोविड 19 अभियान के बावजूद शहर की साफ-सफाई और घर-घर जाकर कचरा संग्रहण के काम बदस्तूर जारी हैं और इन पर ब्रेक नहीं लगा है। मनपा प्रशासन ने इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत भी पहले से बेहतर काम किया है। इसका नतीजा अब सामने है। प्रतिस्पर्धा में कड़े पैरामीटर्स से गुजरने के बाद केंद्र सरकार ने सूरत को कचरा मुक्त फाइव स्टार शहरों की सूची में शामिल किया है।
मनपा आयुक्त बंछानिधि पाणि ने कहा कि यह उपलब्धि बेहद खास है। देश के छह सर्वश्रेष्ठ शहरों में सूरत का शामिल होना बताता है कि हम 'स्वच्छ सर्वेक्षण' को लेकर गंभीर हैं और शहर में साफ-सफाई के साथ कोई समझौता नहीं किया जा रहा। केंद्र सरकार ने सूरत मनपा के डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, कचरा निपटान व प्रसंस्करण और शहर को गंदगी मुक्त रखने अभियान के तहत किए गए नवीनतम प्रयासों के लिए सूरत शहर को 'फाइव स्टार कचरा मुक्त शहर' की सूची में चुना है।
Updated on:
19 May 2020 06:07 pm
Published on:
19 May 2020 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
