
SURAT EDUCATION : एक परिपत्र ने उड़ा दी शिक्षा विभाग की नींद..। जानिए कैसे
सूरत.
नवरात्रि वेकेशन को लेकर गुरुवार को जारी हुए परिपत्र को गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक बोर्ड ने फर्जी बताया है। वेकेशन को लेकर किसी तरह का विवाद न हो, इसलिए जिला शिक्षा अधिकारी ने नवरात्रि वेकेशन के परिपत्र के झूठा होने की सूचना जारी की है। साथ ही स्पष्ट किया गया है कि स्कूलों में मात्र दीपावली वेकेशन दिया जाएगा।
नवरात्रि पास आते ही स्कूलों में वेकेशन को लेकर बुधवार शाम गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक बोर्ड के नाम से एक परिपत्र वायरल हुआ था। इसमें नवरात्रि वेकेशन का जिक्र किया गया था। इस परिपत्र ने सभी को असमंजस में डाल दिया। पिछले साल नवरात्रि वेकेशन को लेकर राज्यभर में विवाद हुआ था। ज्यादातर निजी स्कूलों ने राज्य सरकार के आदेश का पालन नहीं किया था।
इस शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में शिक्षा विभाग ने जो शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया था, उसमें नवरात्रि और दीपावली, दो वेकेशन घोषित किए गए। इस कैलेंडर पर विवाद हुआ तो इसे रद्द कर नवरात्रि वेकेशन नहीं देने की घोषणा की गई। बुधवार को गुजरात बोर्ड के लोगो वाला परिपत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बोर्ड ने एक परिपत्र जारी किया। इसमें कहा गया है कि बोर्ड के नाम से नवरात्रि वेकेशन का जो परिपत्र जारी हुआ है, वह फर्जी है। बोर्ड ने नवरात्रि वेकेशन की घोषणा नहीं की है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों के नाम परिपत्र जारी कर सूचना दी है कि स्कूलों में मात्र दीपावली वेकेशन दिया जाएगा।
Published on:
28 Sept 2019 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
