
SURAT VNSGU : किसी भी महाविद्यालय में नहीं है आरटीआइ अधिकारी !
सूरत.
वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय (वीएनएसजीयू) संबद्ध किसी भी महाविद्यालय में आरटीआइ अधिकारी नियुक्त नहीं किया गया है। वीएनएसजीयू के एक सर्वे में यह हकीकत सामने आई है। इसलिए वीएनएसजीयू ने सभी संबद्ध महाविद्यालयों को तुरंत आरटीआइ अधिकारी नियुक्त करने का आदेश दिया है।
आरटीआइ अधिनियम लागू होते ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने विश्वविद्यालयों को आरटीआइ अधिकारी नियुक्त करने का आदेश दिया था। वीएनएसजीयू ने आरटीआइ अधिकारी नियुक्त किया। अधिकारी नियुक्त होने से सबसे ज्यादा लाभ विद्यार्थियों को मिला है। विद्यार्थी आरटीआइ के माध्यम से अपनी उत्तर पुस्तिका हासिल कर रहे हैं। पहले 200 विद्यार्थी उत्तर पुस्तिका के लिए आवेदन करते थे, अब यह संख्या तीन हजार के पार हो गई है।
सरकारी और अनुदानित महाविद्यालय भी सरकार के आधीन होते हैं। यहां भी नियमानुसार आरटीआइ अधिकारी होना अनिवार्य है। लेकिन एक सर्वे में पता चला कि वीएनएसजीयू के किसी भी सरकारी और अनुदानित महाविद्यालयों में आरटीआइ अधिकारी नियुक्त नहीं है। इसलिए सभी को तुरंत ही आरटीआइ अधिकारी नियुक्त कर जानकारी देने का आदेश दिया गया है। साथ ही वेबसाइट पर आरटीआइ अधिकारी नियुक्त करने की जानकारी जारी करने को सूचित किया गया है।
Published on:
20 Sept 2019 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
