24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT VNSGU : वीएनएसजीयू की प्रवेश प्रक्रिया में उलझे विद्यार्थी

- सिंडीकेट सदस्य के साथ कुलसचिव कार्यालय का किया घेराव - यस और नो क्लिक में उलझे विद्यार्थी प्रवेश की मांग को लेकर धरने पर

less than 1 minute read
Google source verification
SURAT VNSGU : वीएनएसजीयू की प्रवेश प्रक्रिया में उलझे विद्यार्थी

SURAT VNSGU : वीएनएसजीयू की प्रवेश प्रक्रिया में उलझे विद्यार्थी

सूरत.

वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय (वीएनएसजीयू) की प्रवेश प्रक्रिया के यस-नो क्लिक में उलझे विद्यार्थी शुक्रवार को प्रवेश की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। सिंडीकेट सदस्य के साथ उन्होंने कुलसचिव कार्यालय का घेराव भी किया।

विश्वविद्यालय के पीजी पाठ्यक्रम के सैकड़ों विद्यार्थियों के प्रवेश रद्द कर दिए गए हैं। एक क्लिक नहीं करना उन्हें भारी पड़ गया। ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में प्रवेश निश्चित करने के लिए विद्यार्थियों को यस और नो पर क्लिक करना होता है। इसके बाद उनसे पूछा जाता है कि उन्होंने सही ऑप्शन पर क्लिक किया है या नहीं। इस बार भी उन्हें यस या नो पर क्लिक करना होता है। जिनके प्रवेश रद्द हुए हैं, वह दूसरे ऑप्शन का शिकार हुए। यह ऑप्शन समझ नहीं आने के कारण उन्होंने यस और नो पर क्लिक नहीं किया। ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म की जांच में जिन्होंने दूसरे ऑप्शन में क्लिक नहीं किया, उन सभी के प्रवेश रद्द कर दिए गए। कॉलेज को ऐसे विद्यार्थियों की फीस लौटाने का आदेश दिया गया। सिंडीकेट सदस्य भावेश रबारी के साथ कई विद्यार्थी शुक्रवार को प्रवेश की मांग को लेकर विश्वविद्यालय में घरने पर बैठ गए। उन्होंने कुलसचिव कार्यालय का घेराव कर प्रवेश देने की मांग की। कुलसचिव को ज्ञापन भी सौंपा गया।

SURAT EDUCATION : गुजरात में 51% आर्किटेक्चर की सीटें खाली..!

डबल ग्रेज्युएशन नियम में बदलाव की मांग
सीनेट सदस्य मनीष कापडिया ने डबल ग्रेज्युएशन नियम में बदलाव की मांग की है। डबल ग्रेज्युएशन के लिए दो साल का समय है। सीनेटर ने मांग की कि दो साल की अवधि को बढ़ाया जाए, जिससे विद्यार्थी को समय मिल सके। समय अवधि कम होने के कारण विद्यार्थी डबल ग्रेज्युएशन से वंचित रह जाते हैं। समय अवधि बढ़ाने की मांग के साथ कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा गया है।

EDUCATION VNSGU : यस-नो पर क्लिक नहीं करना पड़ा भारी ..!