30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्मिघम ओपन महिला टेनिस: दुनिया की नंबर-1 नाओमी ओसाका टूर्नामेंट से बाहर

Birmingham Open में बड़े उलटफेर देखने में आ रहे हैं। अब विश्व नंबर-1 नाओमी ओसाका सीधे सेटों से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Naomi Osaka

बर्मिघम ओपन महिला टेनिस: दुनिया की नंबर-1 नाओमी ओसाका टूर्नामेंट से बाहर

बर्मिघम।बर्मिंघम ओपन ( Birmingham Open ) महिला टेनिस में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका ( Naomi Osaka ) को वरीयता क्रम में 43वें स्थान पर काबिज कजाकिस्तान की यूलिया पुतिनत्सेवा ने सीधे सेटों में शिकस्त दे दी।

महिला टेनिस में विश्व में वरीयता क्रम में जापान की नाओमी ओसाका पहले स्थान पर हैं। ओसाका उस समय बड़े उलटफेर का शिकार बन गईं, जब 24 साल की दुनिया की 43वें नंबर की खिलाड़ी यूलिया पुतिनत्सेवा ने उन्हें 6-2, 6-3 से पराजित कर दिया। दो ग्रैंड स्लैम विजेता 21 वर्षीय ओसाका पिछले महीने साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन से भी तीसरे दौर में ही बाहर हो गई थीं।

Jelena Ostapenko ने योहाना कोंटा को बर्मिंघम ओपन में हराकर किया धमाका

उधर, आस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी, जिन्होंने फ्रेंच ओपन का खिताब भी अपने नाम किया था, ने अमेरिका की जेनिफर ब्रैडी को सीधे सेटों में हरा दिया। बार्टी ने जेनिफर ने 6-3, 6-1 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। आपको बता दें कि वरीयता क्रम में बार्टी दुनिया में दूसरे नंबर हैं, जबकि जेनिफर 66 स्थान पर हैं।

Common Bowling Injuries से बार-बार चोटिल होते हैं Fast Bowler

बर्मिंघम ओपन ( Birmingham Open ) में इससे पहले लातविया की येलेना ओस्तापेंको ने बुधवार को महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में बड़ा उलटफेर किया था। ओस्तापेंको ने ग्रेट ब्रिटेन की योहाना कोंटा को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराकर प्रतियोगिता से बाहर का रास्ता दिखा दिया। विश्व वरीयता क्रम में ओस्तापेंको का 37 स्थान है, जबकि कोंटा 18वीं रैंक पर हैं।