
Asian Games 2023: चीन के हांगझाऊ में जारी 19वें एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा कायम है। शुक्रवार को यहां भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले ने चीनी ताइपे के यू-हसिउ सू और हाओ-चिंग को 6-1, 3-6, 10-4 से हराकर मिक्स्ड डबल्स के फ़ाइनल में जगह बना ली है। इसी के साथ उनका सिल्वर मेडल पक्का हो गया है।
भारतीय जोड़ी ने शुरुआती बढ़त हासिल करते हुए शुरुआती सेट 28 मिनट में अपने नाम कर लिया। फिर भी, तीसरी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे जोड़ी ने दूसरे सेट में वापसी की और स्कोर बराबर किया। जिसके बाद 10-पॉइंट टाई-ब्रेकर सेट खेला गया। फिर, बोपन्ना और भोसले टाई-ब्रेकर में विजयी हुए उन्होंने छह महत्वपूर्ण अंक बनाए और मिश्रित युगल फाइनल में स्थान अर्जित किया।
फाइनल मुकाबले में भारत शनिवार को चीनी ताइपे की दूसरी जोड़ी त्सुंग-हाओ हुआंग और एन-शुओ लियांग से भिड़ेगा। विशेष रूप से रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले अपने पहले एशियाई खेलों के मिश्रित युगल पदक को सुरक्षित करने की कगार पर हैं, जिससे कम से कम रजत पदक की गारंटी है, जो दोनों खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। एशियाई खेलों के इतिहास में भारतीय टीम ने कुल छह मिश्रित युगल पदक अर्जित किए हैं, जिनमें से प्रत्येक में दो स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक शामिल हैं।
Published on:
29 Sept 2023 02:19 pm
बड़ी खबरें
View AllTennis News
खेल
ट्रेंडिंग
