
दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Photo - IANS)
Qatar Open: सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के लिए साल 2025 अभी तक निराशाजनक रहा है। साल के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन में चोटिल होने के कारण उन्हें टूर्नामेंट के बीच में बाहर होना पड़ा। वहीं, अब कतर ओपन के पहले ही दौर में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। ना तो जोकोविच की फिटनेस साथ दे रही है और ना ही फॉर्म, ऐसे में यह अटकलें शुरू हो गई है कि क्या 37 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी संन्यास लेने के करीब हैं।
दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी जोकोविच को यहां खेले जा रहे कतर ओपन के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट में तीसरी वरीय जोकोविच को इटली के गैरवरीय खिलाड़ी माटेओ बेरेटिनी ने 7-6, 6-2 से शिकस्त दी। बेरेटिनी ने अपने करियर में पहली बार जोकोविच को हराया है। वहीं, 2023 के बाद उनकी टॉप-10 खिलाड़ी के खिलाफ यह पहली जीत है।
जोकोविच की खराब फॉर्म का यह आलम है कि वह 2023 के बाद से कोई ग्रैंड स्लेम नहीं जीत सके हैं। उनके नाम सर्वाधिक 24 पुरुष ग्रैंड स्लेम जीतने का रेकॉर्ड है। वहीं महिला वर्ग में मार्गरेट कोर्ट ने भी 24 ग्रैंड स्लेम जीते हैं। ऐसे में मार्गरेट को पीछे छोडऩे के लिए नोवाक को एक ग्रैंड स्लेम जीतना है लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं।
Published on:
20 Feb 2025 08:25 am
बड़ी खबरें
View AllTennis News
खेल
ट्रेंडिंग
