scriptसात्विक-चिराग ने चीनी जोड़ी को रौंदकर थाईलैंड ओपन पुरुष युगल खिताब जीता | Satwiksairaj Rankireddy Chirag Shetty defeated Chinese pair to win Thailand Open men's doubles title | Patrika News
Tennis News

सात्विक-चिराग ने चीनी जोड़ी को रौंदकर थाईलैंड ओपन पुरुष युगल खिताब जीता

Satwiksairaj Rankireddy Chirag Shetty Win Thailand Open: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने चीनी जोड़ी को रविवार को हराकर थाईलैंड ओपन का पुरुष युगल खिताब जीत लिया। वर्ल्‍ड की तीसरे नंबर की भारतीय जोड़ी सात्विक-चिराग ने 29वें नंबर की चीनी जोड़ी चेन बो यांग और लियू यी को सीधे गेमों में 21-15, 21-15 से हराकर अपना दूसरा थाईलैंड ओपन खिताब जीता।

नई दिल्लीMay 19, 2024 / 02:18 pm

lokesh verma

Satwiksairaj Rankireddy Chirag Shetty
Satwiksairaj Rankireddy Chirag Shetty Win Thailand Open: भारत की स्टार बैडमिंटन युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने चीनी जोड़ी को रविवार को हराकर थाईलैंड ओपन का पुरुष युगल खिताब जीत लिया। सत्र के अपने चौथे फाइनल में वर्ल्‍ड की तीसरे नंबर की भारतीय जोड़ी सात्विक-चिराग ने 29वें नंबर की चीनी जोड़ी चेन बो यांग और लियू यी को सीधे गेमों में 46 मिनट में 21-15, 21-15 से हराकर अपना दूसरा थाईलैंड ओपन खिताब जीता। इस खिताब के जीतने से पहले भारतीय जोड़ी का टूर्नामेंट में सबसे लम्बा मैच 38 मिनट चला था।

भारतीय जोड़ी का इस साल का दूसरा खिताब

एशियाई खेलों की स्वर्ण विजेता भारतीय जोड़ी ने 2019 में थाईलैंड ओपन के रूप में अपना पहला बड़ा खिताब जीता था। उन्होंने अपने चौथे सुपर 500 खिताब जीतने के सफर में एक भी गेम नहीं गंवाया। ओवरआल सात्विकसैराज और चिराग का वर्ष का यह दूसरा खिताब है। उन्होंने मार्च में फ्रेंच ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट जीता था।

Hindi News/ Sports / Tennis News / सात्विक-चिराग ने चीनी जोड़ी को रौंदकर थाईलैंड ओपन पुरुष युगल खिताब जीता

ट्रेंडिंग वीडियो