scriptटेबल टेनिस: ओमान ओपन के फाइनल में हारी अर्चना, रजत पदक से ही करना पड़ा संतोष | Table Tennis: Archana lost in the finals of Oman Open,Satisfaction with Silver Medal | Patrika News

टेबल टेनिस: ओमान ओपन के फाइनल में हारी अर्चना, रजत पदक से ही करना पड़ा संतोष

locationनई दिल्लीPublished: Mar 25, 2019 04:42:33 am

Submitted by:

Anil Kumar

ओमान ओपन के फाइनल में अर्चना कामत को जापान की शीर्ष वरीय सत्सुकी ओडो ने हराया।
पुरुष एकल वर्ग में सेमीफाइनल में जी साथियान स्वीडन के माटियास फ्लैक से हारे।
शरत कमल क्रोएशिया के पुकार तैमिस्लोव से हारकर बाहर हुए।

टेबल टेनिस खिलाड़ी अर्चना कामत

टेबल टेनिस: ओमान ओपन के फाइनल में हारी अर्चना, रजत पदक से ही करना पड़ा संतोष

नई दिल्ली। आईटीटीएफ चैलेंजर ओमान ओपन के फाइनल में रविवार को भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी अर्चना कामत को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ स्वर्ण की जगह अब रजत पदक से ही अर्चना को संतोष करना पड़ा। अर्चना को अंडर-21 महिला एकल के फाइनल में सीधे गेम में जापान की शीर्ष वरीय सत्सुकी ओडो से 7-11, 8-11, 6-11 से हार का सामना करना पड़ा।

ITTF Austrian Open: साथियान ने बड़ा उलटफेर करते हुए वर्ल्ड नंबर 16 और 17 को लगातार दो मुकाबलों में हराया

जी साथियान ने जीता कांस्य पदक

बता दें कि टेबल टेनिस के पुरुष एकल वर्ग में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा। अर्चना के अलावा जी साथियान सेमीफाइनल में स्वीडन के माटियास फ्लैक से हार गए। इस हार के साथ साथियान को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। साथियान को चौथी सीड फ्लैक से 8-11, 11-7, 9-11, 11-9, 9-11, 11-9, 10-12 से मात खानी पड़ी। एंथोनी अमलराज और अचंता शरत कमल ने राउंड-16 में प्रवेश किया। राउंड 16 में उन्होंने एंथोनी अमलराज को 4-1 से मात दी थी। शरत कमल राउंड 16 में क्रोएशिया के पुकार तैमिस्लोव से हारकर बाहर हो गए।

 

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो