19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

French Open : वर्ल्‍ड नंबर-1 अल्कारेज ने शापोवालोव को हराकर चौथे राउंड में बनाई जगह

French Open 2023 : दुनिया के नंबर एक स्पेनिश खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज ने जबरदस्त फॉर्म कायम रखते हुए दो घंटे दस मिनट तक चले मैच में कनाडा के 26वीं वरीय खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव को हरा दिया। इसके साथ ही उन्‍होंने फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लेम के चौथे दौर में जगह बना ली है।

less than 1 minute read
Google source verification
world-number-1-alcarez-defeated-shapovalov-and-made-it-to-fourth-round-of-french-open-2023.jpg

French Open : वर्ल्‍ड नंबर-1 अल्कारेज ने शापोवालोव को हराकर चौथे राउंड में बनाई जगह।

French Open 2023 : दुनिया के नंबर एक स्पेनिश खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज ने जबरदस्त फॉर्म कायम रखते हुए पेरिस में खेले जा रहे फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लेम के चौथे दौर में आसानी से जगह बना ली है। अल्कारेज ने दो घंटे और 10 मिनट तक खेले गए रोमांचक मुकाबले में कनाडा के 26वीं वरीय खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव को हराया है। वहीं, महिला एकल में बेलारूस की दूसरी सीड खिलाड़ी आर्यना बेलारूस ने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए चौथे दौर में प्रवेश किया।


टूर्नामेंट में टॉप सीड अल्कारेज ने सिर्फ दो घंटे और 10 मिनट तक चले मुकाबले में कनाडा के 26वीं वरीय खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव को 6-1, 3-6, 6-1, 6-2 से शिकस्त दी। सिर्फ दूसरे सेट को छोड़कर अल्कारेज को पूरे मैच में कोई परेशानी नहीं हुई। अब अल्कारेज की भिड़ंत इटली के लोरेंजो मुसेटी से होगी, जिन्होंने ब्रिटेन के 14वीं वरीय कैमरून नौरी को 6-1, 6-2, 6-4 से मात दी।

सितसिपास भी आगे बढ़े

यूनान के स्टार खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने भी चौथे दौर में जगह बनाई। उन्होंने अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन को 6-2, 6-2, 6-3 से शिकस्त दी। वहीं, डेनमार्क के छठी वरीय होल्गर रूने ने अर्जेंटीना के 6-4, 6-1, 6-3 से मात दी।

यह भी पढ़ें : WTC फाइनल छोड़ शादी के बंधन में बंधे ऋतुराज गायकवाड़, देखें वायरल तस्‍वीरें

कोको गॉफ ने 16 वर्षीय मीरा को हराया

छठवी वरीय अमरीकी खिलाड़ी कोको गॉफ ने तीसरे दौर में रूस की 16 वर्षीय मीरा आंद्रेवा को 6-7, 6-1, 6-1 से मात दी। अन्य मुकाबले में मौजूदा चैंपियन पोलैंड की इगा स्विटेक ने चीन की वांग झिन्यू को 6-0, 6-0 से करारी शिकस्त दी।

यह भी पढ़ें : मैनचेस्टर सिटी ने 2-1 से जीता खिताबी मुकाबला, 2019 के बाद पहली बार बनी चैंपियन