28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heavy Rain : बुंदेलखंड में आफत की बारिश, नदी नाले उफान पर, पुल में आई दरार

- टीकमगढ़, निवाड़ी, ओरछा में पहली ही बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त- कई इलाकों में भरा पानी- नदी नाले उफान पर झांसी मार्ग पर आवागमन बंद- ओरछा में नवनिर्मित पुल पर आई बड़ी दरार, आवागमन रोका..

3 min read
Google source verification
heavy_rain.jpg

,,

टीकमगढ़. मध्यप्रदेश में भले ही अभी मानसून की एंट्री नहीं हुई है लेकिन बुंदेलखड में ऐसी बारिश हुई है जो लोगों के लिए आफत बन गई। घंटों तक हुई बारिश से इलाके के कई नदी नाले उफान पर आ गए हैं और छोटे पुल-पुलियों के ऊपर से पानी बह रहा है जिसके कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। वहीं नदी नालों में आई बाढ़ के कारण कई गांवों में पानी घुस गया है। निवाड़ी जिले में सबसे ज्यादा 8 घंटों में 8 इंच बारिश होने की खबर है जिससे यहां हाहाकार मचा हुआ है । बताया जा रहा है कि निवाड़ी जिले में 195 मिमी, ओरछा में 155 मिली और पृथ्वीपुर में 115 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

निवाड़ी में बारिश से हाहाकार
बीती रात से जारी बारिश के कारण निवाड़ी में हाहाकार मचा हुआ है। तमाम नदी-नालों के उफान पर होने से जिले का ग्रामीण क्षेत्रों से संपर्क कट गया है। पृथ्वीपुर के बरूआ खिरक पर कुंआ धसकने से एक किसान दब गया है तो ग्राम थौना के पास से निकले नाले के उफान पर होने से पूरा गांव बाड़ की चपेट में आ गया है। यहां पर 10 मकान गिरने की खबर भी सामने आई है। निवाड़ी जिले की सीमा में पानी ही पानी दिख रहा है। आलम यह है कि दिगौड़ा के आगे पूनौल नाले पर पानी होने से टीकमगढ़-झांसी हाईवे बंद हो गया। यहां पर दोपहर 12 बजे के बाद यही आवागमन शुरू हो सका। वहीं दिगौड़ा-लिधौरा मार्ग पर सरपट नाले पर पानी से होने से यहां का संपर्क कटा रहा।

बहते बहते बची बस
टीकमगढ़ में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आने पर लोगों और प्रशासन की लापरवाही भी देखने को मिली। पुलों पर पानी होने के बाद भी लोग अपने वाहनों को पार करने की कोशिश करते दिखाई दिए। ऐसे में चंदेरा थाने के सूका नाले के पुल पर बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां पर एक यात्री बस नाले में बहने से बच गई। पुल पर लगभग 3 फीट पानी होने के बावजूद बस ड्राइवर ने बस को निकालने की कोशिश की।

पुल पर पानी का बहाव तेज होने के कारण बीच पुल पर ड्राइवर बस को संभाल नहीं सका और बस बहते हुए पुल से जा लटकी। बस का आगे का एक पहिया पुल के नीचे चला गया और वह पुल के सहारे रूक गई। वह तो गनीमत रही कि ग्रामीणों की मदद से एक-एक कर हाथ पकड़ कर सवारियों को नीचे उतार लिया और किसी प्रकार की घटना नहीं हुई।

बाइक सवार युवकों ने दिखाई लापरवाही, बाल-बाल बचे
वहीं दिगौड़ा-लिधौरा मार्ग पर सरपट नाले पर भी एक बाइक सवार की लापरवाही देखने को मिली। उसने भी पुल से बह रहे पानी के बीच अपनी बाइक डाल दी। तेज बहाव के बीच वह बाइक को संभाल नहीं सका और बाइक बहने लगी, मौके पर मौजूद लोगों की मदद से इस युवक और उसकी बाइक को बचाया गया। वहीं इसी प्रकार की लापरवाही निवाड़ी जिले के कुडार के नाले पुल पर दिखाई दी। कुडार तालाब को जाने वाले नाले के पुल पर तेज पानी होने के बाद भी एक बाइक सवार ने अपनी बाइक को पार कराने के लिए पुल पर उतार दिया। आधी दूरी जाने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर बह गया। यदि युवक बाइक को न छोड़ता तो वह भी साथ में बह जाता।

ओरछा में नवनिर्मित पुल में आई दरार
ओरछा में बारिश ने भ्रष्टाचार की पोल खोल दी। यहां पहली ही बारिश में नवनिर्मित बने पुल में बनी दरार आ गई। जामनी नदी पर बने पुल पर आई दरार के बाद प्रशासन ने पुल से वाहनों का आवागमन रोक दिया है। 65 करोड़ की लागत से बना यह पुल हाल ही में बनकर तैयार हुआ है। इस पुल से वाहनों का आवागमन तो शुरू हो गया है, लेकिन इसका लोकापर्ण नहीं किया गया है। इस पुल पर दरार आते ही इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। वहीं सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और दरार वाले हिस्से के पास पत्थर रख दिए। साथ ही अधिकारी भी काफी देर मौजूद रहे। इस दौरान इस साइड से आवागमन बंद कर दिया गया है।