31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहिल्याबाई की मूर्ति को लेकर बवाल, CM ने नहीं किया अनावरण तो हटा दिया शिलालेख, लोग आक्रोशित

ahilyabai statue controversy: लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा अनावरण नहीं हो पाने के बाद निवाड़ी जिले में विवाद गहरा गया। प्रतिमा का शिलालेख हटाया गया, वकील ने कोर्ट जाने की दी चेतावनी, समाज में नाराजगी। (mp news)

2 min read
Google source verification
ahilyabai statue controversy over shilalek removed mp news

ahilyabai statue controversy over shilalek removed (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

mp news: निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में लोक माता अहिल्या बाई होलकर की प्रतिमा का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा। सीएम के प्रतिमा अनावरण न करने के बाद नगर परिषद ने अनावरण का शिलालेख भी हटा दिया। पृथ्वीपुर नगर परिषद सीएमओ ने स्पष्ट किया है कि जिसने अनावरण किया है उसके नाम की पट्टिका लगाई जाएगी। (ahilyabai statue controversy)

दरअसल, शनिवार को पृथ्वीपुर में नारी शक्ति सम्मेलन में आए सीएम मोहन यादव को प्रतिमा का अनावरण करना था, लेकिन समयाभाव के कारण ऐसा संभव नहीं हुआ। मामले में यह भी कहा जा रहा है कि नगर के अधिवक्ता करुणेश साहू ने सीएम के नाम पर पृथ्वीपुर एसडीएम सतीश वर्मा को ज्ञापन देकर अनावरण न करने की मांग की थी। कहना था कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्देश के अनुरूप प्रतिमा नहीं लगाई गई है। जिस जगह प्रतिमा स्थापित है वह विधिवत आवंटित भी नहीं की गई है। (ahilyabai statue controversy)

यह भी पढ़े- संविदा, आउटसोर्सिंग खत्म कर दी जाएं 'नियमित नौकरियां', सपाक्स की मांग

रात को हटाया शिलालेख

सीएम के कार्यक्रम के बाद इस प्रतिमा पर लगाया गया शिलालेख हटा दिया गया। इसके बाद लोगों ने मामले पर नाराजगी जाहिर की है। पाल समाज की आनंदी पाल ने किसी भी अतिथि के द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण न करने और समाज के किसी भी नेता को मंच पर जगह न देने की निंदा की है। (ahilyabai statue controversy)

सीएमओ ने कहा ये

सीएमओ मेहमूद हसन ने कहा कि शिलालेख पर सीएम का नाम था, लेकिन उन्होंने अनावरण नहीं किया। समयाभाव के कारण वह यहां नहीं आए थे। ऐसे में जिन अतिथियों ने अनावरण किया है उनके नाम की पट्टिका लगाई जाएगी। वहीं, अधिवक्ता करुणेश साहू ने बताया कि प्रशासन और नगर परिषद को पार्टी बनाकर कोर्ट में रिट पिटिशन दायर की जाएगी। मैं प्रतिमा लगाने का विरोधी नहीं हूं, लेकिन महापुरुषों की प्रतिमा पूरे सम्मान, नियम से लगाई जानी चाहिए। (ahilyabai statue controversy)