30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तलाक के लिए थाने आए थे दंपत्ति पुलिस ने दोबारा शादी कराकर वापस लौटाया

- तलाक के लिए थाने आए थे दंपत्ति- पुलिस ने दोबारा शादी कराकर लौटाया- दोनों पक्षों को बुलाकर पुलिस ने दी समझाइश- थाने में दोबारा हुई शादी, सभी रस्में में भी निभाई

2 min read
Google source verification
News

तलाक के लिए थाने आए थे दंपत्ति पुलिस ने दोबारा शादी कराकर वापस लौटाया

बीते सालों में मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से अलग हुए निवाड़ी जिले की पुलिस पर अकसर असंवेदनशीलता और गैर जिम्मेदाराना रवैय्ये के आरोप लगते रहते है। यही नहीं, जिले की पुलिस पर कठोरता और क्रूरता बरतने के भी आरोप लगते आए हैं। उनकी संवेदनशीलता के चर्चे बहुत कम होते हैं, लेकिन आज हम पुलिस के एक ऐसे कार्य के बारे में बता रहे हैं, जिसे सुनकर वर्दीवालों के प्रति आपके विचार में बदलाव आ सकता है। इस घटना के बारे में जानने के बाद पुलिस वालों की संवेदनशीलता और सामाजिक सरोकार की तारीफ करते नहीं थकेंगे।

दरअसल, जिले की एक महिला ज्योति अहिरवार ने महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति सहित ससुराली उसे सुसराल में अच्छे से नहीं रखते। साथ ही छोटी - छोटी बातों को लेकर झगड़ते रहते हैं, जिससे परेशान होकर वो पिछले करीब 5 महीनों से अपने मायके आकर रहने को मजबूर है। महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए महिला थाना प्रभारी रजनी सिंह चैहान ने दोनों पक्षों को पुलिस स्टेशन बुलाया और उनकी समस्याएं सुनीं। इसके बाद थाना प्रबारी ने दोनों पक्षों को समझाइश भी दी।

यह भी पढ़ें- सरकारी अफसरों और कर्मचारियों सरकार की सौगात, नए वित्तीय वर्ष में फिर बढ़ेगा महंगाई भत्ता


थाना परिसर में अदा की गईं सारी रस्में

थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान की समझाइश से दोनों पक्ष न सिर्फ संतुष्ट हुए, बल्कि एक - दूसरे के प्रति आपसी मतभेद को भूलकर एक साथ रहने की सेहमति भी जाहिर की। काउंसलिंग के दौरान महिला थाना प्रभारी रजनी सिंह को ये पता चला कि, शिकायतकर्ता महिला गर्भवती है तो थाना प्रभारी ने संवेदनशीलता की मिसाल पेश करते हुए खुद फल एवं मिठाई मंगवाकर समस्त स्टाफ के साथ थाना परिसर में ही शिकायतकर्ता महिला की गोद भराई की, रस्म अदा कराई गई। जिसे लेकर स्थानीय पुलिस की हर तरफ तारीफ की जा रही है।

यह भी पढ़ें- बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आया मुस्लिम समाज, साधू - संतों को बदनाम करने को बताया विदेशी षडयंत्र