26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनावी रंजिश में युवक को पहले पीटा और फिर कुएं में फेंका, मौत

पंच पद का नामांकन वापस नहीं लेने पर युवक की हत्या करने का आरोप...

2 min read
Google source verification
tikamgarh.jpg

टीकमगढ़/जतारा. पंचायत चुनाव की रंजिश में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना टीकमगढ़ जिले की जतारा जनपद पंचायत क्षेत्र के जरुआ गांव की है जहां पंच का नामांकन भरने की कीमत एक युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। आरोप है कि नामांकन पत्र वापस नहीं लेने पर विपक्षी दल के लोगों ने पहले लाठी डंडे से जमकर मारपीट की और फिर उसे कुएं में फेंक दिया, जिसकी मौत हो गई है।

चुनावी रंजिश में हत्या करने का आरोप
मृतक के पिता जमुना प्रसादपुत्र बृजभान यादव ने जतारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनके बेटे मुकेश यादव ने पंच पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। गांव के मातादीन पुत्र , रामस्वरुप यादव, राकेश यादव उस पर नामांकन वापस लेने का दबाव बना रहे थे लेकिन बेटे ने नामांकन वापस नहीं लिया। शुक्रवार की रात करीब 10 बजे चुनावी रंजिश को लेकर बेटे के साथ जमकर मारपीट की और उसके बाद कुआं में फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- सरकार ने डबल की स्कूलों की फीस, जानिए कितना हुआ इजाफा


परिजन ने किया हंगामा
पिता ने बताया कि जैसे बेटे की चीखने की आवाज सुनी तो वो परिवार के लोगों के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि बेटा कुएं में गिरा हुआ था और बचाने की गुहार लगा रहा था लेकिन दबंगों ने बेटे को कुएं से नहीं निकालने दिया। जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक देर हो चुकी थी। घटना की सूचना पर जतारा थाना प्रभारी त्रिवेद त्रिवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामला राजनीतिक होने के कारण घटना की जानकारी एसपी को दी गई। उसी दौरान एसडीओपी दिलीप पांडेय, एफ एसएल अधिकारी डॉ प्रदीप यादव की टीम मौके पर पहुंची गई और मौके का पंचनामा तैयार कर कुएं से बाहर शव को निकाला गया। पोस्ट मार्टम के लिए शव जतारा लाया गया। जहां पर भी परिजन ने जमकर हंगामा किया ।

यह भी पढ़ें- शौचालय न होने के कारण रद्द हुआ इस गांव की पूर्व सरपंच का नामांकन