
मंदिर में पूजा करने गई लड़की, चुरा ले गई भगवान, देखें वीडियो
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ शहर के अंतर्गत आने वाले मऊचुंगी रोड पर कृषि विभाग कैंपस के नजदीक स्थित श्री पंच परमेश्वर मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। मंदिर में आई एक युवती रामदरबार की मूर्ति ही चोरी करके ले गई। चोरी की ये घटनामंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं, मंदिर प्रबंधन समेत स्थानीय लोगों ने चोरी के सीसीटीवी फुटेज वायरल किए हैं ताकि, चोरी करने वाली युवती को पकड़ा जा सके। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है।
कृषि विभाग के कैंपस में स्थित श्रीपंच परमेश्वर मंदिर से मूर्ति चोरी की घटना सामने आई है। इस चोरी की जानकारी तब हुई जब लोगों ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो और फुटेज वायरल किए। मंदिर में लगी सीसीटीवी में ये पूरी घटना कैद हुई है। वीडियो में दिखाई दे रही युवती मंदिर में आती है और मंदिर से पीतल का राम दरबार उठाती है। इसके बाद वो बाहर जाने को होती है, लेकिन फिर रूक कर वह मूर्ति अपने बैग में रखती है और चली जाती है।
राम दरबार की मूर्ति चुरा ले गई युवती
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फुटेज के आधार पर चोरी करने वाली युवती की पहचान की जा रही है। वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो के बाद कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज मौके पर पहुंचे। उनका कहना था कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो, फुटेज देखकर वह मौके पर पहुंचे है और जानकारी जुटा रहे है। उनका कहना है कि इसमें एक युवती मंदिर से मूर्ति चोरी कर जाती दिखाई दे रही है। इसका पता लगाया जा रहा है।
बम्हौरी मंदिर से चोरी हुई थी अष्टधातु की प्रतिमा
ये कोई पहला मामला नहीं, एक हफ्ते के भीतर ही मंदिर से मूर्ति चोरी की ये दूसरी घटना सामने आई है। इससे पहले दिगौड़ा थाना इलाके के ग्राम बम्हौरी बराना से तीन चोर राम-जानकी की प्रतिमाएं चुराकर ले गए थे। बताया जा रहा है कि, यहां से चोरी हुई प्रतिमाएं 500 वर्ष पुरानी है और अष्टधातु से बनी हैं। चोरी के फौरन बाद पुलिस को इसकी जानकारी लगी। पुलिस ने चोरों का पीछा भी किया, लेकिन सकरी गलियों का फायदा उठाकर चोर फरार होने में कामयाब हो गए। फिलहाल, पुलिस अबतक चोरी की इस वारदात का खुलासा नहीं कर सकी थी कि, एक और वारदात हो गई।
Published on:
21 Sept 2023 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
