23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम विवाह महोत्सव में आए श्रद्धालुओं को लग्जरी कार ने रौंदा, रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो आया सामने

Car Crushed Devotees : श्रीराम राजा की नगरी ओरछा में राम विवाह महोत्सव (विवाह पंचमी) के दौरान समारोह में शामिल होने पहुंचे भक्तों को एक तेज रफ्तार लग्जरी कार ने रौंद दिया। अब इस हादसे का सीसीटीवी सामने आया है, जो हैरान कर देने वाला है।

2 min read
Google source verification
Car Crushed Devotees

Car Crushed Devotees : पिछले साल मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से अलग हुए निवाड़ी जिले में स्थित पर्यटन नगरी ओरछा में भीषण सड़क हादसा सामने आया है। श्रीराम राजा की नगरी ओरछा में राम विवाह महोत्सव (विवाह पंचमी) के दौरान समारोह में शामिल होने पहुंचे भक्तों को एक तेज रफ्तार लग्जरी कार ने रौंद दिया। बताया जा रहा है कि, श्रद्धालुओं पर कार चढ़ाने वाला शक्स नशे में गाड़ी दौड़ा रहा था। फिलहाल, हादसे में घायल सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, घटना का एक रौंगटे खड़े कर देने वाला सीसीटीवी फुटेज वायरल होने लगा है। जिसके बाद ओरक्षा थाना पुलिस गाड़ी छोड़कर फरार हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है।

आपको बता दें कि ओरछा में 5 दिसंबर से 7 दिसंबर के बीच 3 दिवसीय राम विवाह महोत्सव (विवाह पंचमी) का आयोजन धूमधाम से चल रहा है। राजा राम की बारात निकलने के बाद कुछ लोग देर रात 2 बजे सभी राम राजा मंदिर के पीछे सड़क किनारे आग तापने लगे। इसी दौरान एक युवक ने नशे में बिना नंबर प्लेट वाली सफेद रंग की कार से उन्हें रौंद दिया। साथ ही, रोड पर खड़ी मोटरसाइकिल और गुमटी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

कार छोड़कर भाग निकला चालक

हादसे के बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने कार चालक का पीछा किया। कुद को लोगों से घिरता देख आरोपी कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि हादसे में घायल हुए लोगों में से एक की हालत गंभीर है। फिलहाल, पुलिस ने वाहन जब्त कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- डंपर और कार की जोरदार भिड़ंत, बर्थडे पार्टी से लौट रहे पटवारी की दर्दनाक मौत