
Car Crushed Devotees : पिछले साल मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से अलग हुए निवाड़ी जिले में स्थित पर्यटन नगरी ओरछा में भीषण सड़क हादसा सामने आया है। श्रीराम राजा की नगरी ओरछा में राम विवाह महोत्सव (विवाह पंचमी) के दौरान समारोह में शामिल होने पहुंचे भक्तों को एक तेज रफ्तार लग्जरी कार ने रौंद दिया। बताया जा रहा है कि, श्रद्धालुओं पर कार चढ़ाने वाला शक्स नशे में गाड़ी दौड़ा रहा था। फिलहाल, हादसे में घायल सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, घटना का एक रौंगटे खड़े कर देने वाला सीसीटीवी फुटेज वायरल होने लगा है। जिसके बाद ओरक्षा थाना पुलिस गाड़ी छोड़कर फरार हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है।
आपको बता दें कि ओरछा में 5 दिसंबर से 7 दिसंबर के बीच 3 दिवसीय राम विवाह महोत्सव (विवाह पंचमी) का आयोजन धूमधाम से चल रहा है। राजा राम की बारात निकलने के बाद कुछ लोग देर रात 2 बजे सभी राम राजा मंदिर के पीछे सड़क किनारे आग तापने लगे। इसी दौरान एक युवक ने नशे में बिना नंबर प्लेट वाली सफेद रंग की कार से उन्हें रौंद दिया। साथ ही, रोड पर खड़ी मोटरसाइकिल और गुमटी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने कार चालक का पीछा किया। कुद को लोगों से घिरता देख आरोपी कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि हादसे में घायल हुए लोगों में से एक की हालत गंभीर है। फिलहाल, पुलिस ने वाहन जब्त कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Updated on:
07 Dec 2024 03:59 pm
Published on:
07 Dec 2024 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
